- बहराइच में लेजर रिसॉर्ट की छत ढहने से दो मजदूरों की मौत, 10 घायल, चिकित्सक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
- पूरी रात चलता रहा रेस्क्यू, जेसीबी से हटा मलबा तो दबे मिले दो मजदूरों के शव
Two laborers killed, 10 injured as roof of laser resort collapses in Bahraich : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में टिकोरामोड़ के निकट स्थित लेजर रिसॉर्ट में शुक्रवार रात को निर्माण कार्य के दौरान छत के पाड़ की बल्ली खुल गई। काम कर रहे मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तब तक पूरी छत ढह गई। छत के मलबे में दर्जन भर मजदूर दब गए। दो मजदूरों की दबकर मौत होने की सूचना है जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे को हटाते हुए फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति रही। मौके पर चीख पुकार सुनाई पड़ती रही। इस मामले में रिसोर्ट मलिक चिकित्सक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में अचानक कतर्नियाघाट रेंज के रेंजर हटाए गए, लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध
मसाला मिक्सर मशीन संचालित करने वाले संजय कुमार ने बताया कि जब छत पड़ रही थी, मजदूर काम में लगे हुए थे इस दौरान अचानक छत के पाड़ की एक बल्ली टूटकर गिर गई। एक बल्ली के टूटते ही पूरी छत का ढांचा भरभरा कर गिर गया, मजदूरों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े लेकिन मलवा अधिक होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कत आ रही थी। इस पर जेसीबी मशीन मंगा कर मलबे में दबे लोगों को किसी तरह देर रात तक निकल गया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली देहात और फखरपुर थाने की पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, एसडीएम महसी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि मलबे में दबे मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है वहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि दो श्रमिकों की मौत हो गई है। जबकि 10 श्रमिक घायल हुए हैं। उनका इलाज डॉक्टर अनिल केडिया के यहां चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में मृत श्रमिकों के परिजनों की तहरीर पर रिजॉर्ट मलिक चिकित्सक डॉक्टर अनिल केडिया समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मलबे में दबे थे यह श्रमिक
जिसके नीचे कोतवाली देहात के चेतरा सबलापुर निवासी राहुल वर्मा, श्रावस्ती जिले के उत्तमापुर निवासी राहुल चौहान, रिसिया थाना क्षेत्र साहबपुरवा गांव निवासी श्रमिक सलीम अहमद (29), सहनवाजपुर गांव निवासी जोगेंद्र पाल (24) आदि बुरी तरह से दबे थे। जिनको बाहर निकालने के लिए जेसीबी से मलबा हटाया गया। देर रात तक मलबा हटाने का काम चला।
यह भी पढ़ें : बहराइच में अचानक कतर्नियाघाट रेंज के रेंजर हटाए गए, लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध