- बहराइच के सिचाई कालोनी गिरिजापुरी में टस्कर हाथी ने घुसकर सरकारी स्कूल की खिड़की तोड़ी, राशन को किया चट
- कतर्नियाघाट इलाके में बढ़ा जंगली हाथियों का आतंक, वन विभाग और गजमित्रों की टीम अलर्ट
उवेश रहमान
बहराइच। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ गया है। टस्कर हाथी ने सिचाई कालोनी में घुसकर सरकारी स्कूल की खिड़की तोड़कर कक्ष में रखे सारे राशन को चट कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के त्रिलोकी गौढ़ी गांव में घुसा मगरमच्छ, वन्य जीव की सुरक्षा में पूरी रात पहरा देती रही पुलिस, चैन की नींद सोता रहा वन विभाग… देखें Video
सुबह विद्यालय स्टाफ द्वारा सूचना रेंजर रामकुमार को दी गई जिनके द्वारा गजमित्रों की टीम को भेजकर मामले की पुष्टि कराई गई साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। इस दौरान बीट इंचार्ज वन रक्षक अकील अहमद डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन व गजमित्रों की टीम मौजूद रही।