यातायात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में तीन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
Traffic constable committed suicide by hanging himself, held three people responsible for his death in the suicide note : अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले में तैनात यातायात पुलिस के सिपाही अभय यादव ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अभय कोतवाली नगर के खोजनपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कानपुर के तीन व्यक्तियों को यातायात सिपाही ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को सुसाइड नोट से पता चला है कि आत्महत्या करने का कदम सिपाही ने पैसे के लेनदेने में उठाया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के विकास के साथ एथलेटिक्स खेलों को दें बढ़ावा, समूहों को दिलाएं ऋण : बृजभूषण शरण सिंह
आपको बताते चलें कि अयोध्या जिले में तैनात यातायात सिपाही अभय यादव कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। 2020 बैच के सिपाही अभय करीब एक साल से अयोध्या में तैनात थे। कोतवाली नगर के खोजनपुर कॉलोनी में किराए के मकान में अकेले रह रहते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शक हुआ। कई बार आवाज लगायी गयी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद खिड़की से झाँकने पर सिपाही का शव छत के पंखे से लटकता दिखा, इस पर तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी।
पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस टीम ने देखा मौके पर दरवाजा अंदर से बंद है इस पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजे को तोड़कर सिपाही के शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में लिया। पुलिस को सिपाही के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में तीन व्यक्तियों को सिपाही ने आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनका नाम लिखा है। तीनों व्यक्ति कानपुर के रहने वाले हैं, पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या करने की बात सिपाही ने सुसाइड नोट में लिखी हुई है।
कोतवाली नगर पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है, साथ ही कानपुर में रह रहे परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। नगर कोतवाली के प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया “सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और परिजनों की तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।