UPKeBol : अयोध्या। अयोध्या में रामलला का दर्शन कर पूजन अर्चन के लिए आने वाले वाले श्रद्धालु और युवा पर्यटक रामलला का दर्शन करने के बाद सरयू नदी की लहरों पर रोमांचक सफर भी कर सकेंगे। इसके लिए विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत की गई है। युवा पर्यटकों के लिए बाइक एडवेंचर की भी व्यवस्था है। अब पूजन अर्चन और दर्शन के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक सरयू नदी की लहरों पर रोमांच का भी अनुभव कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल सीमा पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ अवैध नशा कारोबार, समाजसेवी चिंतित
अयोध्या धर्म नगरी के साथ साथ अब पर्यटक नगरी भी बन रही है। मंगलवार को गुप्तार घाट सरयू में स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से की। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पर्यटकों को यह सुविधा बतौर तोहफा प्रदान किया गया है।
सरयू नदी में सुरक्षित स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत और इसके संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम भी अयोध्या आयी है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को जेट स्टीमर का टिकट ₹400 में, बाइक एडवेंचर का टिकट ₹500 में मिलेगा। इस टिकट से सरयू नदी की धारा में दो राउंड का मजा पर्यटक ले सकेंगे।
मौके पर मौजूद तकनीकी टीम के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों को सरयू नदी में भ्रमण कराने वाला यह जेट स्टीमर 7500 से 8000 आरपीएम में चलेगा। जेट स्टीमर, राइडर को सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट भी दी जाएगी। मंगलवार को कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ स्पोर्ट एडवेंचर का आनंद भी लाइफ जैकेट पहनकर लिया।
इस मौके पर महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहे। कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि स्पोर्ट्स एडवेंचर की व्यवस्था सरयू नदी में होने से युवाओं का रुझान अयोध्या के प्रति और बढ़ेगा। अयोध्या को धार्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी का भी दर्जा मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल सीमा पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ अवैध नशा कारोबार, समाजसेवी चिंतित