UPKeBol : नेपाल। भारत-नेपाल सीमा पर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे लगातार अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए मंगलवार को भारत नेपाल मैत्री परिषद की ओर से नेपालगंज स्थित उच्चन्यायालय सभागार (बांके) में नशा उन्मूलन सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित किया गया। इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का सभी ने संकल्प लिया।
- भारत नेपाल मैत्री परिषद की ओर से नेपालगंज स्थित उच्चन्यायालय सभागार (बांके) में नशा उन्मूलन सेमिनार का आयोजन
- सीमावर्ती क्षेत्र में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का सभी ने लिया संकल्प
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नशा उन्मूलन के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन के लिए समन्वय समिति का भी गठन किया गया है।
अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि मंगलवार को समिति की ओर से बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे प्रमुख रूप से नेपालगंज बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे समाजसेवी एडवोकेट आईसी ज्ञवाली, मनोज राजा श्रीवास्तव (अध्यक्ष नेपाल शिक्षक महासंघ), समाजसेवी राज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार रामजी सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य बृजनरेश श्रीवास्तव, प्रधान संघ संयोजक (नवाबगंज) चन्द्रप्रकाश मिश्र समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग कर सीमावर्ती क्षेत्र में नशा के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : हरदोई में शराब पार्टी में चली गोली, दो दोस्त घायल, संत कबीर नगर में स्कूल प्रबंधक ने सिर में मारी गोली, गंभीर