- कतर्नियाघाट में पर्यटकों को जंगल सफारी भ्रमण के दौरान दिखा टाइगर, रोमांचित हुए पर्यटक
- जंगल भ्रमण से लौट कर पर्यटक ने साझा की तस्वीर
Tourists saw tiger during jungle safari tour in Katarniaghat, tourists were thrilled : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्नियाघाट में पर्यटकों को जंगल सफारी भ्रमण के दौरान शनिवार को टाइगर दिखाई पड़ा, टाइगर को देख कर पर्यटक खूब रोमांचित हुए। जंगल भ्रमण से लौट कर पर्यटक ने टाइगर की तस्वीर साझा की। पर्यटक द्वारा साझा की गयी टाइगर की तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : अलवीरा ने किया मदरसा टाप, लाइबा दूसरे एवं आलिया तीसरे स्थान पर रही
आपको बता दें कि जनपद के कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में टाइगर को देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। कतर्नियाघाट में इस बार पर्यटन सत्र काफी सुस्त है जिसके बावजूद भी पर्यटकों को वन्य जीवों का दीदार खूब हो रहा है जिससे वन्य जीव प्रेमी, वन विभाग, पर्यटन विभाग व दीदार करने वाले पर्यटकों में खुशी देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को लखनऊ के अर्जुन गंज से अपने परिवार के साथ कतर्नियाघाट घूमने पहुचे आयुष पटेल को जंगल सफारी भ्रमण के दौरान टाइगर चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया है। जिसका दीदार कर पर्यटकों में खुशी देखने को मिली है। जिसकी तस्वीर उन्होंने मीडिया से साझा करते हुए बाघ देखने की खुशी जाहिर करते हुए कतर्नियाघाट के प्राकृतिक सौन्दर्य की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें : अलवीरा ने किया मदरसा टाप, लाइबा दूसरे एवं आलिया तीसरे स्थान पर रही