- प्रेमी के परिजनों के उत्पीड़न से ऊबकर युवती ने किया विषपान हालत बिगड़ी मुकदमा दर्ज
Tired of being harassed by her lover’s family, the girl consumed poison, her condition worsened, case file : अंबेडकरनगर। यूपी के अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा क्षेत्र के इब्राहिमपुर महुआरी गांव में 20 वर्षीय दलित महिला ने घर वालों की प्रताड़ना से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। दलित महिला को मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सीमावर्ती गांव आम्बा में भारत नेपाल मैत्री वन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एल वृक्ष मां के नाम पर लोगों को किया गया जागरूक
पीड़ित महिला के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी बीते दिनों पंजाब में किया था। दो माह पूर्व जब वह वापस घर आयी तो पिछले हफ्ते रजनीश उसे पुराने व्यवहार के चलते बहला फुसला कर अपने घर ले जाकर रक्खा था। बीते 18 जुलाई को उसकी लड़की को रजनीश व उसके परिजनों ने मारपीट कर जातिसूचक शब्दों में गाली धमकी देते हुए घर से भगा दिया।
पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री रजनीश के साथ रहना चाहती है लेकिन रजनीश नही रखना चाहता। इसी से क्षुब्ध होकर उसने 20 जुलाई को रात्रि में रजनीश के घर के सामने जहरीला पदार्थ खा कर आत्म हत्या का प्रयास किया।उधर इब्राहिमपुर पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित विभिन धाराओं में रजनीश व उसकी माँ तथा बहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेवचना शुरू कर दिया है।