बहराइच। यूपी की बहराइच जनपद अंतर्गत रुपईडीहा थाना क्षेत्र में स्थित लक्ष्मणपुर सलारपुर गांव में कच्चे मकान की दीवार ढहने से 5 बच्चे दब गए, तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। कोहराम मचा हुआ है। मृतको में दो सगे भाई हैं।
दीवार गिरने और बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। मलवे को हटाकर बच्चों को निकाला गया, लेकिन तब तक सगे भाई 8 वर्षीय मुख्तार व 4 वर्षीय अफतार तथा 6 वर्षीय नसरुद्दीन की मौत हो चुकी थी। मृत बच्चों की उम्र 4 वर्ष से 8 वर्ष के मध्य बताई जा रही है।
बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप विलख रहे हैं वही गांव के लोगों की आंखों से भी आंसू गिर रहे हैं। घटना से पूरा गांव गमगीन है। हादसे में घायल दो बच्चों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है।
यहां देखें वीडियो 👇
सूचना पाकर चौकी इंचार्ज बाबागंज दलबल के साथ पहुंचे हैं। रुपईडीहा थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। घटना की सूचना पाकर नानपारा तहसील के अधिकारी भी आ गए हैं
ननिहाल आया था नसरुद्दीन
हादसे में दम तोड़ने वाला 6 वर्षीय नसरुद्दीन गदनचक बहराइच का निवासी है। वह अपनी ननिहाल में आया था जहां पर दीवार गिरने के कारण नसरुद्दीन की मौत हुई है, उसका 2 वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर किया गया है।