कतर्नियाघाट में अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड वाचिंग फेस्टिवल डे पर 02 फरवरी को रहेगी कार्यक्रमों की धूम
There will be a lot of programs in Katarniaghat on International Wetland Day and Bird Watching Festival Day : बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड वाचिंग फेस्टिवल डे 02 फरवरी के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस बार अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड वाचिंग फेस्टिवल डे ‘‘एक जनपद-पारिस्थितिकीय गंतव्य’’ की थीम पर मनेगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस अवसर पर व्याख्यान के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को डीएम मोनिका रानी सम्मानित करेंगी।
यह भी पढ़ें ☞ एक माह से अपह्रत छात्रा का शव तालाब में उतराता मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका
आर्द्रभूमि (वेटलैण्ड) के संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल एवं पेयजल स्रोतों के संरक्षण तथा संवर्द्धन के लिए ‘‘एक जनपद-पारिस्थितिकीय गंतव्य’’ की थीम पर 02 फरवरी 2024 को कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल 2024 का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यकम एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि 02 फरवरी 2024 को वन क्षेत्र कतर्नियाघाट अन्तर्गत महादेवा ताल पर प्रातः 07ः00 बजे से पूर्वान्ह 10ः00 बजे तक नेचर गाइड, प्रकृति प्रेमियों, वन्यजीव विशेषज्ञों, के द्वारा शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी व बप्पा जी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं को महादेवा ताल का भ्रमण कराया जाएगा।
डीएफओ ने बताया कि छात्र-छात्राओं के भ्रमण के दौरान वर्ड वाचिंग, मोबी वॉक व कैमरा वॉक का आयोजन किया जाएगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे से नेचर इंटरप्रेटेशन सेन्टर कतर्नियाघाट में विषय विशेषज्ञों द्वारा आर्द्रभूमि एवं पक्षी सम्बन्धी पारिस्थितिकी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
डीएफओ ने कहा कि व्याख्यान के पश्चात बर्ड स्केचिंग, क्ले माडलिंग तथा वेस्ट मैनेजमेन्ट से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें ☞ एक माह से अपह्रत छात्रा का शव तालाब में उतराता मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका