- सुचारु तरीके से सम्पन्न कराएं ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य : मोनिका रानी
- जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर छाया और पेयजल का होना चाहिए बेहतर इंतजाम
- मतदान के लिए प्रवासी मतदाताओं को भेजे जायेंगे बल्क में एसएमएस संदेश
The work of commissioning of EVM machines should be completed smoothly: Monica Rani : बहराइच। लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य सुचारु तरीके से सम्पन्न कराएं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर छाया और पेयजल का बेहतर इंतजाम होना चाहिए यह बात जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कही। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि मतदान के लिए प्रवासी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बल्क में एसएमएस संदेश भी भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : नीट की तैयारी करके मेडिकल लाइन में जाना चाहती है मेधावी वर्षा बाथम
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत विधानसभावार ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य होना चाहिए। मतदेय स्थलों की तैयारी के सम्बंध में डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिये कि ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्य को त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न कराएं। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर छाया स्वच्छ पेयजल व दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रखी जाय।
डीएम ने कहा कि माडल बूथ के रूप में पिंक बूथ, दिव्यांग बूथ, यूथ बूथों को साज-सज्जा से आकर्षक बनाया जाय। कोशिश हो कि सभी बूथों को गुब्बारों से सजाया जाय। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि जनपद के प्रवासी मतदाताओं के सम्पर्क नम्बर यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं जिससे ऐसे मतदाताओं को जनपद में 13 मई व 20 मई को होने वाले मतदान में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के बल्क एसएमएस भेजे जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, राजस्व कर्मी आदि मौजूद रहे।
माइक्रोआर्ब्ज़वर्स के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित किये गये मास्टर ट्रेनर्स
मतदाता जागरूकता की अलख जगाने कैसरगंज पहुंची सीडीओ रम्या आर
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं के मतदान के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड मुख्यालय कैसरगंज पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सीडीओ ने कहा कि 13 व 20 मई को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इससे पूर्व नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय, नायब तहसीलदार पीपी गिरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नज़र इमाम, एडीओ एमआई सुनील कुमार नंदा, एडीओ एजी प्रेम शंकर शाश्वत, ग्राम पंचायत सचिव हनुमत सिंह, योगेश यादव, नीलम देवी, अंकुर श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, पंकज मौर्या आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : नीट की तैयारी करके मेडिकल लाइन में जाना चाहती है मेधावी वर्षा बाथम