- बाघ ने सड़क पर जा रही भैंस को बनाया निवाला, बालक ने भागकर बचाई जान
उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में शुक्रवार की शाम को मवेशियों को लेकर चरागाह जाते समय अचानक झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर निवाला बना लिया। अचानक हुए बाघ के हमले से चरवाहे दहशत में आ गए।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र का हुआ समापन, इस सत्र 13318 पर्यटकों ने की जंगल की सैर
मौके पर मौजूद भैंस मालिक बालक विशाल पुत्र गरीब ने बताया कि वह ग्राम पंचायत चहलवा के मंगलपुरवा का रहने वाला है वह रेतिया से भैंस चराकर अपने गांव लौट रहा था इस दौरान उसकी भैंस को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद सूचना पर बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम मौके पर पहुचे जिन्होंने जांच कर रिपोर्ट रेंज कार्यालय सौंपी है। वहीं कैलाशपुरी आबादी के लोगों ने वन विभाग से सड़क के किनारे की झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है।
यहाँ देखें Video 👇
गांव निवासी चंदन कुमार साहनी, जिला ससयोंजक राष्ट्रीय बजरंग दल, अमित कुमार, गोपाल साहनी, राकेश माली आदि ने वन विभाग से सड़क किनारे फैली झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है। उनका कहना है कि झाड़ियों में बाघ, तेंदुआ समेत कई अन्य हिंसक जीव छिपे रहते हैं जिनके द्वारा मवेशियों पर हमले की घटना लगातार होती रहती है।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र का हुआ समापन, इस सत्र 13318 पर्यटकों ने की जंगल की सैर