UPKeBol : सुल्तानपुर। मां बेटे को घर से निकालने के बाद पिता दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था, अपना हक छिनता देख बड़े पुत्र नें पिता के सोते समय गंड़ासे से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए हाथ पैर मारती रही लेकिन हत्यारोपी बेटा एक माह तक पुलिस को गुमराह करता रहा। अंततः बेटे ने एक माह बाद पिता की हत्या का जुर्म कुबूल लिया। बेटे द्वारा पिता की हत्या का जुर्म कुबूलने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त गंड़ासे को भी बरामद कर लिया है। हत्यारोपी सगे पुत्र को जेल भेज दिया गया है।
Love story: कोतवाली में प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई प्रेमिका, मजबूर हुई पुलिस करवाना पड़ा सात फेरे
यूपी के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुए रमेश हत्याकांड का रविवार को पुलिस नें खुलासा कर दिया है। सगे बेटे ने ही गंडासे से काटकर पिता को मौत के घाट उतारा था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरे पिता ने मेरी मां और हम दो भाइयों को घर से निकाल दिया था। सभी ननिहाल में रहते थे। मां की मौत हो गई और पिता अब दूसरी शादी करना चाहते थे, जिससे हम लोगों को हक नहीं मिलता इसलिए मैने उन्हें कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेजा गया है।
आपको बता दें कि कूरेभार थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव में रमेश कुमार पुत्र सुखलाल की बीते 9 नवंबर को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी सोमेन बर्मा ने खुलासे के लिए स्वॉट टीम समेत कई टीमें लगाई थी। इस संदर्भ में स्वॉट टीम प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह कूरेभार प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र के साथ मिलकर विवेचना कर रहे थे।
विवेचना के दौरान घटना में मृतक के पुत्र प्रभात कुमार उम्र करीब 19 वर्ष की संलिप्ता प्रकाश में आई है। पिता के हत्यारोपी पुत्र को आज रविवार को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के पास मुजेश टोल प्लाजा से पहले सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल के पास तालाब से एक गड़ासा (आलाकत्ल) जिससे आरोपी द्वारा हत्या की गयी थी उसको बरामद किया गया।
प्रभात ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि बचपन में मेरे पिता रमेश कुमार उर्फ राजे मेरी मां फूलकुमारी और हम लोगो से नफरत करता था। मां और हम दोनों भाईयों को ग्राम फूलपुर से भगा दिया। मेरी मां हम लोगो को लेकर नाना-नानी के यहां शरण ली, पिता घर पर हम लोगो को रहने नहीं दे रहा था। घर में जाने पर प्रताड़ित करता था। बीमारी के कारण मेरी माता के देहांत के बाद मेरे पिता दूसरी शादी करने का प्लान कर रहे थे। हम दोनो भाई को हमारा हक नहीं मिल रहा था।
पिता के द्वारा दूसरी शादी करने के बाद हक मिलना असम्भव हो जाता। इन्ही सारी बातों को सोच कर मैने यह निश्चित कर लिया कि पिता की हत्या करना है। इसे अपने मन मे ठान कर मैं मौके की तलाश में था। पुत्र प्रभात नें पुलिस को बताया 8-9 नवंबर की रात्रि में मैं चुपचाप उठा और किसी को जानकारी नहीं हो पाई।
प्रभात नें पुलिस को बताया कि गहरी नींद में सो रहे अपने पिता रमेश उर्फ राजे की गर्दन पर गड़ासे से कई वार किया। गर्दन कट गई। उसके बाद मैने गड़ासे को तालाब में फेंक दिया। मैं वापस आकर सो गया। प्रभात का कहना है कि पुलिस ने मुझसे भी कई बार घटना के बारे मे पूछताछ की लेकिन मैं पुलिस को गुमराह करता रहा।
Love story: कोतवाली में प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई प्रेमिका, मजबूर हुई पुलिस करवाना पड़ा सात फेरे