- जो दर्द आपका है वही दर्द हमारा भी है, सिर्फ पॉलिटिकल पॉवर के लिए बीजेपी से समझौता किया, हम कमल नहीं छड़ी के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं : ओपी राजभर… देखें Video
- UP के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुसलमान वोटों को लुभाने के लिए दिया बड़ा बयान
Lok Sabha elections 2024 : मऊ। लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी चल रही है, इस दौरान तरह-तरह की भाषण बाजी सुनने को मिल रही है। नेता मतदाताओं के द्वार पर अपने को हर तरह से खरा बताने की कोशिश कर रहे हैं। इसी चुनावी गहमा-गहमी के बीच UP के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का एक बड़ा बयान सामने आया है। मुसलमान वोटों को लुभाने के लिए मंत्री ओमप्रकाश राजभार ने बीजेपी से किए गए समझौते की मजबूरी बताते हुए वोट मांगा, यह भी कहा कि वह कमल के चुनाव निशान पर नहीं बल्कि छड़ी के चुनाव निशान पर वोट मांग रहे हैं। मंत्री ओमप्रकाश राजभर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : शराबी बेटे को शराब खरीदने के लिए नहीं मिले रुपये तो पिता को उतारा मौत के घाट
लोकसभा चुनाव की भागमभाग के बीच यूपी के मंत्री और सुभाषपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने मऊ लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए ओमप्रकाश राजभर का ऐसा बयान सामने आ गया जिसे सुनकर भाजपा के खेमे में हलचल मच गई वहीं मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ऐसे बयान से मतदाता भी भौचक है।
हुआ यूँ कि UP के मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुसलमान वोटों को लुभाने के लिए भाषण देते हुए उन पर डोरे डाल रहे थे। मंत्री ओमप्रकाश राजभर जब मुस्लिम वोटर्स को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, कि “जो दर्द आपका है वही दर्द हमारा भी है, लेकिन मैनें सिर्फ पॉलिटिकल पॉवर को लेने के लिए बीजेपी से समझौता किया है। हम कमल के निशान पर नहीं बल्कि छड़ी के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं.”।
यहां देखें वायरल Video 👇
मंत्री ओमप्रकाश राजभर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को सुनकर चटकारे ले रहे हैं, वहीं भाजपा नेता मंत्री ओमप्रकाश राजभर के ऐसे बयान पर गुस्सा नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शराबी बेटे को शराब खरीदने के लिए नहीं मिले रुपये तो पिता को उतारा मौत के घाट