- मंडप से गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश पुलिस के पीछा करने पर की फायरिंग चौकी इंचार्ज और दरोगा घायल… देखें Video
Firing on police team in Meerut, outpost incharge and inspector injured : मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मंडप से कार चुराकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस टीम ने पीछा किया, पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसके चलते गोली लगने से चौकी इंचार्ज और दरोगा घायल हो गए। चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ से गाजियाबाद रेफर किया गया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सड़क सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला, डीएम मोनिका रानी ने दिलायी शपथ
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि देर रात कंकरखेड़ा क्षेत्र के जिटोली रोड स्थित एक मंडप के बाहर खड़ी गाड़ी बदमाशों ने चोरी कर ली। गाड़ी मालिक को भनक लगी तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस ने जीपीएस को ट्रैक करते हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। एक होटल पर बदमाश चाय पी रहे थे।
पुलिस टीम को देख बदमाश भागने लगे। लिसाड़ी गेट इलाके तक पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए और उन्होंने गाड़ी वापस कंकरखेड़ा हाईवे की तरफ दौड़ा दी।
इसी दौरान पुलिस की जीप ने बदमाशों की गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। दोनों गाड़ियों में टक्कर भी लग गई लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी। लेकिन पुलिस की सख्त घेराबंदी के चलते बदमाशों को आखिरकार एक जगह गाड़ी रोकनी पड़ी।
लेकिन रुकते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और इसी फायरिंग में हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश कुमार को गोली लग गई। सीने में गोली लगते ही दरोगा नीचे गिर गये। साथी सिपाही उन्हे संभालने में व्यस्त हो गये। इसका फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।
फायरिंग में घायल चौकी इंचार्ज मुनेश को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। फायरिंग में एक दरोगा भी घायल है। चौकी इंचार्ज मुनेश कुमार के रेफर होने की सूचना पाकर सीओ अभिषेक पटेल भी गाजियाबाद रवाना हो गये हैं।
यहां देखें Video 👇
एसएसपी का कहना है कि घायल चौकी इंचार्ज का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीम लगाई गई हैं। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।