मुरादाबाद। बिजनौर के एक युवक ने बड़ी हसरत से चार दिन पहले मुरादाबाद की निवासी युवती से शादी की थी, सुहागरात वाले दिन से 3 दिन तक दुल्हन दूल्हे के नजदीक आने पर बहाने बनाती रही, चौथे दिन वह घर में रखी नगदी और जेवरात लेकर चंपत हो गई। दुल्हन को खोजते हुए दूल्हा ससुराल पहुंचा तो वहां दुल्हन मिली जरूर लेकिन दूल्हे द्वारा घर चलने की बात पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुल्हन ने रेप में फंसाने की धमकी दे दी। दुल्हन की इस हरकत के बाद दूल्हे के सर से शादी का भूत उतर गया है। अब दूल्हे ने दुल्हन उसके माता-पिता और बिचौलियों को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : प्रभु श्री रामलला की पहली आरती के लिए राजस्थान से आया साढ़े 6 किलो शुद्ध घी
आपको बता दें कि दुल्हन द्वारा की गयी यह हैरतअंगेज घटना यूपी के मुरादाबाद और बिजनौर जिले से जुड़ी हुई है। बिजनौर के किरतपुर निवासी 42 वर्षीय युवक की शादी का जुगाड़ नहीं हो पा रहा था इस पर युवक ने अपने कुछ परिचितों से शादी करवाने की बात कही। दो युवकों ने कहा कि शादी करवा देंगे लेकिन शादी तय होने पर उन्हें 20 हजार रुपये नगदी देना होगा। शादी के लिए परेशान युवक तैयार हो गया।
परिचितों ने बताया कि मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में एक युवती शादी करने लायक है। उससे मिलने के लिए ट्रेन से चलने की बात तय हुई। युवक का कहना है कि तय कार्यक्रम के अनुसार वह अपने पिता और भाई को लेकर दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पहुंचा वहां उसे दोनों परिचित युवक मिले उनके साथ वह सभी मुरादाबाद के कटघर पहुंचे।
कटघर में युवक और उसके पिता तथा भाई भाई को परिचिति युवको ने एक परिवार से मिलवाया। परिवार के लोगों ने लड़की दिखाई थी वह शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की की मां ने कहा कि लड़की बीमार थी उसके इलाज में एक लाख उधार लेकर खर्च किए हैं, उस पैसे को अदा करने के बाद शादी करेंगे।
इस पर बिजनौर निवासी युवक ने लड़की के इलाज में खर्च हुए एक लाख नगद चुकाने की बात भी स्वीकार कर ली। तीन-चार दिन में युवक ने पैसों का इंतजाम कर ₹100000 लड़की के परिवार को दे दिया। इसके अलावा 11000 रुपए देकर गोद भराई की। पिछले सप्ताह धूमधाम से लड़की के घर पर ही शादी की रस्म अदायगी हुई। इसके बाद कोर्ट मैरिज करवाया गया।
लड़की विदा होकर ससुराल पहुंची लेकिन सुहागरात से ही वह बहाने बनाने लगी। सुहागरात के चौथे दिन दुल्हन घर में रखी नगदी और जेवरात लेकर चंपत हो गई। इस पर दूल्हे के घर में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन हुई लेकिन कहीं पता नहीं चला तो दूल्हा अपनी ससुराल पहुंच गया। वहां पर दुल्हन मिल तो गई लेकिन उसने ससुराल चलने से इनकार कर दिया। दूल्हे का कहना है कि अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुल्हन ने गैंगरेप केस में फंसाने की भी धमकी दी।
दूल्हा ससुराल से उल्टेपाँव लौटकर थाने पहुंच गया। दूल्हे ने थाने में दुल्हन उसके माता-पिता और बिचौलियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि कटघर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : प्रभु श्री रामलला की पहली आरती के लिए राजस्थान से आया साढ़े 6 किलो शुद्ध घी