- सीएम योगी के संग दस हजार लोग एक साथ डमरू बजाकर क़ायम करेंगे विश्व रिकॉर्ड
Ten thousand people will set a world record by playing damru together with CM Yogi : बरेली। यूपी के बरेली जिले में नवनिर्मित डमरू चौक और महादेव सेतु का लोकार्पण लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व करवाने की तैयारी है। लोकार्पण के साथ यहां डमरू बजाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। सीएम योगी के संग दस हजार लोग एक साथ डमरू बजाएंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में बरेली प्रशासन जुट गया है।
यह भी पढ़ें : पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने BSA को सौंपा ज्ञापन
आपको बताते चलें कि सीएम योगी बरेलीवासियों के संग डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। बरेली कॉलेज मैदान में आगामी सात मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। बरेली में डमरू चौक और महादेव सेतु का लोकार्पण होना है, इस अवसर पर कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सात मार्च को सीएम योगी बरेली पहुँच सकते हैं। इस दौरान डमरू वादन से बरेली शहर का माहौल शिवमय रहेगा।
मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एक साथ दस हजार लोग एक सा वस्त्र पहनकर डमरू बजाएंगे। इस डमरू वादन कार्यक्रम को विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करवाने की तैयारी हो रही है। डमरू वादन कार्यक्रम की फोटो और वीडियो ग्राफ़ी ड्रोन से होगी। बरेली कॉलेज के मैदान पर सांस्कृतिक संध्या और नाथ महोत्सव का भी आयोजन होगा। बरेली प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हैं।
नाथ महोत्सव की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने बरेली कॉलेज के प्राचार्य, बीडीए के अधिकारियों व पर्यटन विभाग के साथ तैयारियों को लेकर बैठक करते हुए अब तक हुई तैयारी की समीक्षा भी की।
दो हजार डमरू लाए गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 10000 लोगों के एक साथ डमरू बजाने के कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। डमरू वादन के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनेगा।डमरू इकट्ठा करवाने की जिम्मेदारी बीडीए को दी गई है। दस हजार डमरू की जरूरत है। इसके सापेक्ष अब तक दो हजार डमरू आ भी गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वालों का चयन पर्यटन विभाग के अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम लगभग तय है। सभी तैयारियां भी हो गई हैं। शासन से हरी झंडी मिलते ही घोषणा की जाएगी।