- शिक्षक शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों ने राम चरित मानस के प्रसंगों से आदर्श जीवन जीने का लिया संकल्प
Teachers, learners and parents took a pledge to live an ideal life from the stories of Ram Charit Manas : बहराइच। गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा में आज सोमवार को बाल उत्सव का आयोजन हुआ। शिक्षक शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों को राम चरित मानस के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख करते हुए आदर्श जीवन जीने का संकल्प दिलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट के सौजन्य से निर्धन एवं अशक्त विद्यार्थियों को इस अवसर पर कंबल वितरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच मे गुण्डा एक्ट के तहत 09 अपराधी किए गए जिला बदर
सुलह अधिकारी राकेश चंद्र ने रामचरितमानस के विभिन्न मानव जीवन से जुड़े पहलुओं को उद्घृत करते हुए आवाहन किया कि हम सब मिलकर समाज को एक अच्छा संदेश दें और परिवार भावना को विकसित करते हुए शिक्षा जगत को एक नई दिशा भी दें ताकि हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन सके।
महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने गायत्री बाल संस्कार शाला को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बताते हुए आवाहन किया कि सर्व सहयोग से विद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रभावी सहयोग करें ताकि यहाँ के शिक्षित बच्चे समाज के नव निर्माण एवं पथ प्रदर्शन में सहभागी बन सकें।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा शास्त्री राम सागर पाण्डेय ने किया और स्वास्थ्य वाचन का पाठन कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजुलिक पाठक ने किया। समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को कंबल उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि पाठक, तत्सम पाण्डेय, समाजसेविका निर्मला सिंह, मंतशा, अंशिका, उमा वर्मा, गरिमा मिश्रा, महिमा मिश्र समेत तमाम लोग उपस्थित रहे और संस्कार शाला को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच मे गुण्डा एक्ट के तहत 09 अपराधी किए गए जिला बदर