- स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का किया गठन, झंडा भी हुआ लांच
- स्वामी प्रसाद की मान मनौव्वल के लिए सपा के सीनियर नेता राम गोविंद चौधरी कोशिश में जुटे
Swami Prasad Maurya formed Rashtriya Shoshit Samaj Party, flag was also launched : लखनऊ। आरोप प्रत्यारोप और सियासी उठा पटक के बीच अंततः सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन कर लिया है। पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा गया है। पार्टी का झंडा भी लांच हो गया है। इस नई सियासी अपडेट के बीच स्वामी प्रसाद की मान मनौव्वल की कोशिशें तेज हो गई है। सपा के सीनियर नेता राम गोविंद चौधरी स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने की कोशिश में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : शादी के चौथे दिन दुल्हन घर को विदा हुई और दूल्हे की हो गयी मौत, मचा कोहराम
देश में अपने विवादित बयानों और बगावती तेवर को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य आए दिन धर्म और धार्मिक पुस्तकों को लेकर गलत बयानी कर मीडिया के केंद्र बिंदु रहते हैं। इधर कुछ दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर सपा के अंदर सियासी हलचल मची हुई थी स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सपा के अंदर ही लोग विरोध और समर्थन करने लगे थे।
यह उठा पटक का दौर तब शुरू हुआ जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा सपा मुखिया अखिलेश यादव को भेजा। अभी पार्टी के अंदर खाने में उठा पटक का दौर चल रहा था तभी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बगावती तेवर के बीच नया धमाका करते हुए नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने गठित की गई अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है, पार्टी का झंडा भी लांच कर दिया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य की इस कदम के बाद यूपी ही नहीं देश के सियासी हलके में हलचल तेज हो गई है। सियासी पंडित तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
पार्टी गठन के साथ ही दिल्ली में रैली आयोजन की घोषणा
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन कर पार्टी का झंडा लॉंच करने के साथ ही 22 फ़रवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली के आयोजन की भी घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी के गठन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत का एहसास अन्य दलों को करना चाह रहे हैं।
स्वामी की मान मनौव्वल में जुटी सपा
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी का गठन किए जाने की सूचना मिलने के बाद समाजवादी पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश में जुट गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने के लिए सपा के सीनियर नेता राम गोविंद चौधरी को लगाया गया है, सपा नेता राम गोविंद चौधरी दोपहर में स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने उनके घर पहुंचे, दोनों नेताओं ने काफी देर तक बात किया लेकिन अभी कोई नतीजा सामने नहीं आ सका है।
यह भी पढ़ें : शादी के चौथे दिन दुल्हन घर को विदा हुई और दूल्हे की हो गयी मौत, मचा कोहराम