UPKeBol : बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत ओरिएंटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया मुक्त भारत का संकल्प दिलाया गया।
यह भी पढ़ें : अन्तर्जनपदीय वाहन लिफ्टर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन व मुख्य नियंता प्रो.पी के सिंह की अगुवाई में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसेवक के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मलेरिया निरीक्षक हिमांशु वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश में 10 अगस्त से 28 अगस्त तक घर घर जाकर फाइलेरिया जी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
एमएलके महाविद्यालय में हुआ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन, एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित
फाइलेरिया जिला कोऑर्डिनेटर अतुल तिवारी ने फाइलेरिया बीमारी के बारे मे विधिवत जानकारी देते हुए उसके लक्षण व उपचार के बारे में बताया। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी को फाइलेरिया मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। मुख्य कार्यक्रमाधिकारी एनएसएस डॉ आलोक शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संचालक व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए फाइलेरिया बीमारियों से बचने हेतु सजग रहने व अन्य को जागरूक करने की सलाह दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ जितेन्द्र भट्ट,डॉ रमेश शुक्ल, प्रभारी रोवर्स डॉ पी एन पाठक, डॉ के पी मिश्र,डॉ साक्षी शर्मा व डॉ दिनेश कुमार सहित महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस व रोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसेवक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अन्तर्जनपदीय वाहन लिफ्टर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार