- भीषण ठंड और शीत लहर में ठिठुरते और काँपते हुए स्कूल जाने को मजबूर छात्र और शिक्षक-शिक्षिकाएं, अवकाश की मांग
- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-बहराइच ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र
बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने जिले में बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इस संदर्भ में जिलाधिकारी मोनिका रानी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह को एक पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें : खेत में शौच करने गई बालिका पर तेंदुए का हमला, मौत, बहराइच के ककरहा रेंज में हुई दर्दनाक घटना
भीषण ठंड और कोहरे से बढ़ रही समस्याएं
– अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं।
– ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोटरसाइकिल और स्कूटी से आवागमन में कठिनाई हो रही है।
– अत्यधिक कोहरे और ठंड के कारण दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है।
जनहित और छात्रहित में उठाई गई मांग
आनंद मोहन मिश्र ने कहा कि खराब मौसम और शीत लहर के कारण बच्चों और शिक्षकों का स्वास्थ्य खतरे में है। ऐसी परिस्थितियों में स्कूलों को बंद करना आवश्यक है। महासंघ ने जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।
प्रशासन से जल्द निर्णय की अपेक्षा
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी और शिक्षा अधिकारी से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस मुद्दे पर विचार करें और ठंड के प्रभाव को देखते हुए अवकाश घोषित करें।