लखीमपुर खीरी। फिजिकल की परीक्षा में एक निजी स्कूल में छात्र को जबरन दौड़ाया गया, जिससे छात्र फील्ड में गिर गया, छात्र की हालत बिगड़ने के बावजूद स्कूल प्रशासन समय से उसे अस्पताल नहीं ले गया, बेहोश छात्र जब अस्पताल पहुंचा तो काफी देर हो चुकी थी, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र के पिता ने स्कूल के शिक्षक पर छात्र से फिजिकल टेस्ट में जबरदस्ती करने और स्कूल प्रशासन पर छात्र को समय से अस्पताल न पहुंचने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें : वाटर मेट्रो में सवार हो पीएम मोदी निहारेंगे रामनगरी की आध्यात्मिक आभा
ईशानगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मितौला निवासी अनिल वर्मा ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका पुत्र शिवांश वर्मा 16 वर्ष शहर के चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। बुधवार को उसकी फिजिकल की परीक्षा थी। इस दौरान शिक्षकों द्वारा उसे फील्ड में बहुत देर तक दौड़ाया गया। जिससे वह एक बार थककर जमीन पर गिर गया, लेकिन टीचर्स द्वारा उसे फिर से दौड़ाया गया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
पिता का कहना है कि स्कूल प्रबंधन उसे इलाज के लिए काफी देर तक अस्पताल नहीं ले गया। काफी देर बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद उसे जिला पुरुष अस्पताल ओयल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता अनिल कुमार ने चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी करता है और इसी से बच्चों की जान जा रही है।
पिता अनिल कुमार ने कहा अभी एक माह पहले भी स्कूल से घर जाते समय छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। वहीं इस मनमानी से विद्यालय के तमाम अभिभावक भी परेशान हैं, हालांकि इस मामले पर विद्यालय प्रबंधन अपना किसी भी तरह का बयान देने से कतराता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : वाटर मेट्रो में सवार हो पीएम मोदी निहारेंगे रामनगरी की आध्यात्मिक आभा