- भारत-नेपाल सीमा पर बसे गांव के युवाओं को रोजगारी बनाने में जुटी एसएसबी… देखें Video
- एसएसबी की ओर से 35 युवाओं को दिया जा रहा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण, मुर्गीपालन के लिए 60 ग्रामीणों को वितरण किए गए 500 मुर्गी के चूजे
SSB is engaged in providing employment to the youth of the villages situated on the India-Nepal border : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। सीमा क्षेत्र के अपराध पर अंकुश लगाने और सीमावर्ती गांव के युवाओं को रोजगारी बनाने के लिए भी एसएसबी जुटी हुई है इसी के तहत एसएसबी की ओर से सीमावर्ती गांव के 35 युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं मुर्गीपालन के लिए 60 ग्रामीणों को 500 मुर्गी के चूजे का वितरण किया गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को आज बम से उड़ा दिया जाएगा…
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों को आर्थिक विकास में मजबूती प्रदान करने व युवाओं को रोजगार का मौका देने के लिए भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर तैनात एसएसबी की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत उन्हें मुर्गी के चूजों का वितरण व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सशस्त्र सीमा बल 70वीं वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वितीय के कमांडेंट अतुल कारकी के दिशानिर्देश पर सोमवार को सिंचाई कालोनी में गिरिजापुरी में स्थित एसएसबी कैम्प प्रांगण में उप कमांडेंट मेघनाथ राउत के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के बैनर तले मुर्गी पालन व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाना सुजौली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव आम्बा, बर्दिया, विशुनापुर, फकीरपुरी, रमपुरवा, भरथापुर, मटेही आदि गांव के 60 ग्रामीणों को आर्थिक विकास व शहर की तरफ पलायन को रोकने के उद्देश्य से मुर्गी के 500 चूजे विरतण किए गए जिन्हें उनके पालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग गांवों के 35 युवाओं का मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का सोमवार से शुभारंभ किया गया।
यहाँ देखें Video 👇
उपकमांडेंट मेघनाथ राउत ने बताया कि युवाओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण एसएसबी के निशानगाड़ा कैम्प पर चलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आर्थिक विकास और युवाओं को रोजगार का मौका प्रदान करने के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा फार्म, इंस्पेक्टर पुरषोत्तम लाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को आज बम से उड़ा दिया जाएगा…