UPKeBol : इटावा। नई दिल्ली से चलकर बुधवार को दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02570 में बुधवार को इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास स्लीपर कोच में अचानक आग लग गयी। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को तत्काल रुकवा कर यात्रियों को उतरवाया। यात्रियों के उतरते ही एक्सप्रेस ट्रेन की पूरी बोगी धू-धू कर जल उठी। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आई तीन बोगियों को काटकर अलग करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।
यह भी पढ़ें : 17 वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल:ज्यूरी में शामिल हैं देश-विदेश नामचीन हस्तियां
नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को द बर्निग ट्रेन बन गई। नई दिल्ली से चलकर बुधवार को दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02570 दोपहर बाद जब निर्धारित समय पर इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी ट्रेन को पास कर रहे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के कोच संख्या S1 में नीचे पाहियों के पास से आग की लपटें उठती देखी।
इस पर स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी से बात कर हरी झंडी के बजाय लाल झंडी दे दी और ट्रेन के चालक और गार्ड से बात कर तत्काल ट्रेन को रुकवाया। ट्रेन के रुकते ही स्टेशन मास्टर ने खुद दौड़कर ट्रेन के कोच संख्या S1 में सवार यात्रियों को बाहर निकालने के लिए शोर मचाया।
कोच में आग लगने की सूचना पाकर यात्री कोच से कूदने लगे हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया, लेकिन यात्रियों के उतरते ही S1 कोच धू-धू कर जल उठा। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति रही।
S1 कोच के अगल-बगल लगे कोच के यात्रियों को भी तत्काल उतारकर, आग से जल रहे कोच को ट्रेन से अलग किया गया। रेल प्रशासन के मुताबिक आग की चपेट में S1 कोच समेत तीन कोच आए हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग से क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 17 वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल:ज्यूरी में शामिल हैं देश-विदेश नामचीन हस्तियां