UPKeBol : लखीमपुर खीरी। साहब ! राह चलते पुलिस चौकी कुकरा के सिपाही मुझे छेड़ते हैं, मेरे शरीर पर हाथ फेरते हैं। मुझसे कहते हैं एक बार मेरी बात मान जाओ नहीं तो पूरे परिवार को जेल में सड़ा दूंगा। दो सिपाहियों के साथ चौकी इंचार्ज की भी मेरे ऊपर बुरी नजर है, जब मन करता है तो पुलिस चौकी बुलाते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। यह पीड़ा है क्षेत्र के एक महिला की। महिला ने थाना अध्यक्ष से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई लेकिन उसका उत्पीड़न बढ़ता ही गया। दो सिपाही और चौकी इंचार्ज से तंग महिला ने पुलिस अधीक्षक के सामने गुहार लगा कर अपने पूरे परिवार को जान का खतरा बताया है। एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : प्रखर की गेंदबाजी को शुभमन गिल, जडेजा, केएल राहुल, ईशान व अश्विन ने सराहा
लखीमपुर में एक महिला के साथ पुलिस के दो सिपाहियों द्वारा छेड़छाड करने का मामला सामने आया है, जिसमें सम्बन्धित चौकी के दरोगा पर भी गम्भीर आरोप लगे हैं।
मामला कुकरा चौकी क्षेत्र का है जहां के एक गाँव निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस चौकी कुकरा पर तैनात दो सिपाही उसके साथ आये दिन अभद्रता करते हैं और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दिया करते हैं । यहां तक कि दरोगा से शिकायत करने के बाद दरोगा ने पुलिस चौकी पर बुलाया तो दरोगा ने भी उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की।
- दो सिपाही और चौकी इंचार्ज से तंग महिला ने पुलिस अधीक्षक के सामने लगायी गुहार, अपने पूरे परिवार को बताया खतरा, एसपी ने जांच के दिए निर्देश
महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पहले अपर पुलिस अधीक्षक से की लेकिन, शिकायत करने के बाद सिपाही महिला को और ज्यादा परेशान करने लगे।
महिला ने बताया वह अपने रिश्तेदारों की मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने गाँव गयी तो रास्ते में सिपाहियों द्वारा गलत नियत से पहले उसके शरीर पर हाथ फेरा और जब मैंने और मेरे रिश्तेदार ने विरोध किया तो सिपाहियों ने रिश्तेदार को बहुत पीटा, पैसा भी छीन लिया।
सिपाहियों का कहना है कि यदि मैं उनकी बात नहीं मानूंगी तो वह मुझे और मेरे साथ वाले रिश्तेदार को झूठे मुकदमें में फंसा देंगे। परिवार के अन्य सदस्यों को भी फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज देंगे।
महिला ने एसपी को बताया कि कुछ दिन पहले मेरे घर में सिपाही और दरोगा ने जबरन घुसकर काफी तोड़-फोड़ की और मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीणों के आ जाने पर सभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये। उसके बाद एक दिन फिर सिपाही आये और कहने लगे कि चौकी पर दरोगा जी ने बुलाया है।
महिला का कहना है कि जब मैं चौकी गयी तो सिपाहियों ने मुझे चौकी इंचार्ज के कमरे में जाने को कहा, जब मैं कमरे के पास गयी तो वह अण्डरवियर में बैठे हुए थे, तो मैंने अंदर जाने से इन्कार कर दिया।
इस पर दोनों सिपाहियों ने मुझे पकड़ कर अंदर ढकेल दिया। इस पर चौकी इंचार्ज ने मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की तो मैं किसी तरह अपने आपको छुड़ाकर वहां से भागी।
महिला का कहना है कि उसे दोनों सिपाहियों और दरोगा से जानमाल का खतरा बना हुआ है। महिला ने एसपी से कहा कि थानाध्यक्ष मैलानी, क्षेत्राधिकारी से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की है लेकिन, वह सब दरोगा और सिपाहियों को संरक्षण दे रहे हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला की शिकायत के मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
उधर एसपी के निर्देश पर मामले की जांच कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत काफी गंभीर है जांच चल रही है जांच के बाद रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे फिर कार्यवाही होगी।
सिर्फ दबाव बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं आरोप
महिला की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले में चौकी इंचार्ज कुकरा थाना मैलानी मोहित पुंडीर का कहना है कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं यह आरोप असत्य व निराधार है, आरोप दबाव बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं। किस लिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है इस सवाल पर चौकी इंचार्ज चुप्पी साध गए।
यह भी पढ़ें : प्रखर की गेंदबाजी को शुभमन गिल, जडेजा, केएल राहुल, ईशान व अश्विन ने सराहा