अंकित मिश्रा, UPKeBol : भदोही। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में पुलिस ने सोमवार की देर शाम गोपीगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित विभिन्न ढाबों पर छापा मारा। ढाबों में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त ढाबा संचालक सहित पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हापुड़ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण की रखी आधारशिला
पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों पर अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थीं। जिसके बाद डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम बाजपाई ढाबा से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त ढाबा संचालक सहित तीन महिलाओं एक पुरुष ग्राहक तथा एएफसी ढाबा में दबिश के दौरान दो महिलाओं सहित कुल पांच महिलाओं और दो पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच लोग भागने में सफल रहे। इनमें नेपाल, बिहार, मिर्जापुर और भदोही की महिलाएं शामिल पायी गईं हैं।
ढाबों के कमरों की जांच के दौरान मौके से आपत्ति जनक वस्तुएं पाई गयीं हैं। इसके साथ बीयर की बोतलें और ₹27,000 की नगदी भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हापुड़ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण की रखी आधारशिला