UPKeBol : सीतापुर। जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। अनुशासन के लिए पहचान रखने वाले नवोदय विद्यालय के छात्र बेअंदाज हो गए हैं। नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्र मुर्गा पका कर खाते हैं, मनमानी कृत्य करते हैं इतना ही नहीं शिक्षकों के वाहनों में तोड़फोड़ भी करते हैं। छात्रों ने स्कूल के ही एक शिक्षक की कार और बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। परेशान शिक्षक ने इस मामले में उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। शिक्षक ने यह भी कहा है कि प्राचार्य कोई ध्यान नहीं दे रहे।
यह भी पढ़ें : कार सवार बदमाशो ने दिनदहाड़े धान भरी दो ट्राली-ट्रैक्टर लूटा, कार पलटी, एक बदमाश गिरफ्तार
जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद के सुरेश कुमार वर्मा शिक्षक टी.जी.टी हिंदी की ओर से उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को भेजे गए पत्र में नवोदय विद्यालय प्रशासन व छात्रों पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए गए है।
शिक्षक ने ही खोली नवोदय विद्यालय व्यवस्था की पोल, नवोदय विद्यालय प्रशासन पर मढ़े गंभीर आरोप, उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को भेजा पत्र
पत्र में हिंदी शिक्षक ने कहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद का माहौल पूरी तरह से अराजक बन चुका है, यहां पर किसी भी समय कोई बड़ी घटना घट सकती है, परंतु विद्यालय के प्राचार्य को इससे कोई दिक्कत नही है। सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।
हिंदी शिक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि बच्चो पर विद्यालय के प्राचार्य का कोई अंकुश न लगाए जाने के कारण उनके हौसले बढ़ते ही जा रहे है। शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि 23 एवं 24 सितंबर की रात्रि को कुछ बच्चो द्वारा उनकी कार व बाइक तोड़ दी गईं।
शिक्षक ने बताया कि इस मामले में ज़ब इसकी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य महोदय से की गई तो उन्होंने तनिक भी ध्यान नहीं दिया न ही इस पर कोई भी कार्यवाही अब तक की है। शिक्षक ने कहा कि कुछ समय पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है।
कुछ समय पूर्वबच्चे अपने आवास पर मुर्गा पकाते पाए गए थे। लेकिन कार्यवाही शून्य रही। इसी प्रकार के कई संगीन आरोप नवोदय विद्यालय प्रशासन पर शिक्षक ने लगाए है साथ ही पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुरोध भी किया है।
यह भी पढ़ें : कार सवार बदमाशो ने दिनदहाड़े धान भरी दो ट्राली-ट्रैक्टर लूटा, कार पलटी, एक बदमाश गिरफ्तार