- बहराइच में अचानक कतर्नियाघाट रेंज के रेंजर हटाए गए, लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध
- सूत्र बता रहे सुजौली में हुए बाघ की मौत की रेंजर पर गिरी है गाज
Rangers of Katarniaghat range suddenly removed in Bahraich, attached to Lucknow headquarters : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच में स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के कतर्नियाघाट रेंज में तैनात क्षेत्रीय वनाधिकारी अचानक ड्यूटी से हटा दिए गए हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष लखनऊ की ओर से इस मामले में देर रात पत्र जारी कर कतर्नियाघाट रेंज के रेंजर को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। सूत्र बता रहे सुजौली रेंज में हुई बाघ की मौत की रेंजर पर गाज गिरी है। इस कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में नेपाल सीमा से सटे गांवों में बढ़ रही मशरूम की खेती
गौरतलब हो कि सुजौली रेंज के रेंजर रोहित कुमार है लेकिन रेंज में बाघ का शव मिलने के पूर्व से वह छुट्टी पर थे। सुजौली रेंज का चार्ज कतर्नियाघाट रेंज में तैनात क्षेत्रीय वनाधिकारी अनूप कुमार के पास था। ऐसे में उच्चधिकारियों ने रेंजर अनूप कुमार को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें अचानक ड्यूटी से हटा दिया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष लखनऊ सुधीर कुमार शर्मा के अनु सचिव दिनेश कुमार की ओर से इस मामले में देर रात पत्र जारी कर कतर्नियाघाट रेंज के रेंजर अनूप कुमार को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। सूत्र बता रहे सुजौली रेंज में हुई बाघ की मौत के मामले में ही रेंजर पर गाज गिरी है। इस कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
तो आखिर कौन है बाघ की मौत का जिम्मेदार
वन विभाग से सूत्रों के हवाले से एक खबर यह भी छनकर सामने आ रही है कि सुजौली रेंज के रेंजर रोहित कुमार की अवकाश पर जाने के बाद डीएफओ ने रेंज का चार्ज किसी को नहीं दिया था, लेकिन जब बाघ का शव मिला तो आनन -फानन में कतर्निया घाट के रेंजर अनूप कुमार को बैक डेट में चार्ज दिलाया गया। जिसके चलते रेंजर पर शासन का चाबुक चला है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में नेपाल सीमा से सटे गांवों में बढ़ रही मशरूम की खेती