- सजा काट कर फिर बहराइच लौटे रेंजर विजय मिश्रा, बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज में मिली तैनाती
- वन अधिकार आंदोलन समिति के अध्यक्ष से विवाद के बाद दुधवा नेशनल पार्क कार्यालय और फिर कानपुर हो गया था तबादला
उवेश रहमान : बहराइच। कतर्निया घाट में रेंजर के पद पर साल भर पहले तैनात विजय मिश्रा का वन अधिकार आंदोलन समिति के अध्यक्ष से जनहित के मुद्दों पर विवाद हो गया था। इसके बाद वन अधिकार आंदोलन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने रेंजर विजय मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनशन शुरू कर दिया था, इसके बाद वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रेंजर मिश्रा को पहले दुधवा नेशनल पार्क कार्यालय में अटैच किया और फिर उनका तबादला कानपुर हो गया था। अपना रेंजर विजय मिश्रा बहराइच लौटे हैं उन्हें बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज में तनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें : एसडीएम व सीओ ने किया गायघाट स्थित सरयू नदी के विसर्जन स्थल का निरीक्षण
आपको बताते चलें कि रेंजर विजय कुमार मिश्रा वर्ष 2023 में कतर्नियाघाट रेंज में रेंजर के पद पर तैनात थे। तैनाती के दौरान जनहित के मुद्दों को लेकर रेंजर विजय मिश्रा का वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सरोज गुप्ता से काफी विवाद हुआ था। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ कि वन अधिकार आंदोलन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा था, रेंजर विजय मिश्रा के खिलाफ कई दिनों तक अनशन चला था।
वन ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई इसके बाद वन अधिकार आंदोलन समिति के अनशन को खत्म करवाते हुए कार्यवाही का आश्वासन देकर रेंजर विजय मिश्रा को 11 फरवरी 2023 को दुधवा नेशनल पार्क कार्यालय से अटैच कर दिया गया था।
रेंजर विजय मिश्रा कुछ दिन दुधवा नेशनल पार्क में संबद्ध रहे इसके बाद उन्हें वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में तैनात कर दिया गया था। अब रेंजर विजय मिश्रा को पुनः बहराइच वनप्रभाग में स्थानांतरित किया गया है उन्हें इस बार चकिया रेंज में तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें : एसडीएम व सीओ ने किया गायघाट स्थित सरयू नदी के विसर्जन स्थल का निरीक्षण