Ramotsav 2024: CM Yogi visited Hanumangarhi-Ramlalla, took selfie at Lata Mangeshkar Chowk : अयोध्या। पीएम मोदी के आमगन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना संकट मोचन हनुमान व रामलला से की। इसके पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रामकथा हेलीपैड पहुंचने पर सीएम योगी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का इस माह में यह तीसरी बार अयोध्या आगमन है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 2 दिसम्बर और 21 दिसंबर को अयोध्या आगमन पर मंदिरों में शीश झुकाया था।
यह भी पढ़ें : पुलिस कर्मी दो माह से कर रहा था अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार
अयोध्या दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर चौक पहुंचकर यहां की खुबसूरती को निहारा। लता मंगेशकर चौक को काफी शानदार ढंग से सजाया गया है। सीएम ने यहां वीणा संग सेल्फी भी ली। सीएम ने आमजन का अभिवादन किया। इसके बाद रामपथ को देखा। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के आमगन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। रामपथ पर भ्रमण के दौरान सीएम ने मौजूद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत राहगीरों से हालचाल भी पूंछा। यहां सीएम योगी को देखकर लोग जयश्रीराम के नारे लगाते रहे। सीएम ने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो, पढ़ाई कैसी होती है?
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
इंटरनेशनल एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि की खूबसूरती का किया दीदार
पीएम की जनसभा को लेकर दोनों डिप्टी सीएम ने झोंकी ताकत
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को प्रस्तावित रोड़ शो व महारैली को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी बूथों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शहर में तथा अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय व क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सहयोग में कमान सम्हाली। दोनों डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आम जनता में उत्साह है।
रामोत्सव 2024 : 30 दिसंबर 2023 : अयोध्या में विकास के नये युग का होगा सूत्रपात
अयोध्या के इतिहास में 30 दिसंबर स्वर्णाक्षरों में हो जाएगी अंकित,15700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यही नहीं श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा। पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित रूप में राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल और मंगलूरु-मडगांव के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही मालदा टाउन-बेंगलुरु और अयोध्या-दरभंगा के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं
- त्रिसुंडी रिफाइनरी अमेठी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक उच्चीकरण क्षमता परियोजना
- 20 एमएलडी सीईटीपी जाजमऊ टेलरी कलस्टर की स्थापना
- 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कानपुर पनखा विकास परियोजना
- सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास एवं जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास
- जगदीशपुर-फैजाबाद खंड एनएच-330 ए का विकास
- खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक एनएच-730 का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
- गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक एनएच- 233 पर फोर लेन
- चार खंडों का दोहरीकरण, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना
- विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण मल्हौर-डालीगंज रेलखंड
- सहादतगंज से नया घाट तक राम पथ
- अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक भक्ति पथ
- एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक धर्म पथ
- राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
- महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क एनएच-27 बाईपास
- व्यावसायिक संकुल एवं महर्षि अरुंधति पार्किंग पूर्वी तथा पश्चिमी
- श्री राम जन्मभूमि तक सड़क सहादतगंज- नया मार्ग घाट
- लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग कलेक्ट्रेट में
- सोहावल के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
- व्यावसायिक कॉम्लेक्स एवं अमानीगंज में वाहन पार्किंग
- उपरिगामी सेतु बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर
- 330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
- लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में एनएच-27 पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
- अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में एनएच-27 पर चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण
- टाउनशिप ग्रीनफील्ड परियोजना
- आवासीय परियोजना वशिष्ठ कुंज
- विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन एवं नगर निगम
- सीपेट केंद्र
- नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार (गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य)
- दर्शक दीर्घा राम की पैड़ी पर
- भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार (राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक एवं राम की पैड़ी से रामघाट)
- अयोध्या के अति प्राचीन 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें : पुलिस कर्मी दो माह से कर रहा था अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार