- रामनवमी पर 24 घंटे मन्दिर खोलने से रामलला नहीं कर पाएंगे शयन : संत
- संत बोले प्रभु रामलला को शयन न कराना होगा शास्त्र के विरुद्ध
Ramlala will not be able to sleep if the temple is opened for 24 hours on Ram Navami: Saint : अयोध्या। अयोध्या में आसन्न रामनवमी मेले के समय लगातार तीन दिन तक 24 घंटे मन्दिर खुलने से रामलला नहीं शयन नहीं कर पाएंगे। प्रभु राम लला को शयन न करवाना शास्त्रों के विरुद्ध होगा यह बात रामलला को 24 घंटे जगाने के सवाल पर संतों ने कही। संतों ने कहा है कि किसी भी पूजन परंपरा में लगातार मंदिर खोलने का कभी भी उल्लेख नहीं है। उधर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है किअभी सिर्फ संतों से राय ली जा रही है कि रामनवमी में तीन दिन तक लगातार 24 घंटे मंदिर खोला जा सकता है या नहीं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आग लगने से तीन घर जलकर राख, बकरी जिन्दा जली, लाखों का नुकसान
आपको बताते चलें कि रामनवमी मेला आगामी नौ अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है। भीड़ के हिसाब से भक्तों को लगातार रामलला के दर्शन कराने के उद्देश्य से मंदिर 24 घंटे खोलने की योजना पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट विचार कर रहा है।
गौरतलब हो कि अभी मंदिर सिर्फ 14 घंटे ही खुल रहा है। रोजाना डेढ़ से दो लाख भक्त रामलला के दरबार में हाजिरी लगा कर दर्शन और पूजन कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से अष्टमी, नवमी व दशमी तिथि को राममंदिर 24 घंटे खोलने की अपील की है। इसके चलते ट्रस्ट संतों से राय ले रहा है। लेकिन संतों ने 24 घंटे मंदिर खोले जाने पर अपनी असहमति पूरी तरह से जताई है।
संतों का कहना है कि रामलला को शयन न करवाना कतई शास्त्र सम्मत नहीं है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी कहा है कि रामलला पांच वर्ष के बालक के रूप में विराजमान हैं। उन्हें 24 घंटे जगाना उचित नहीं है। अंतिम निर्णय समुचित विचार विमर्श के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आग लगने से तीन घर जलकर राख, बकरी जिन्दा जली, लाखों का नुकसान