रामलला को चांदी की थाली में लगेगा शुद्ध देसी घी के लड्डुओं का भोग, 5 किलो चाँदी के दीपदान से होगी आरती… देखें Video
UPKeBol : अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हर चीजें अदभुत होंगी। रामलला को शुद्ध देसी घी से बने लड्डुओं का भोग चांदी की थाली में लगाया जाएगा इसके साथ ही 5 किलो शुद्ध चाँदी के दीपदान से रामलला की भव्य आरती होगी। चांदी का यह दीपदान रतलाम से अयोध्या लाया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आपसी संघर्ष में घायल तेंदुए के शावक की इलाज के दौरान मौत
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तैयारी की धूम है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर कुछ भव्य और अदभुत करने की तैयारी हो रही है। विंध्याचल के देवरहा हंस बाबा की ओर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चांदी की पांच थालियां भेजी हैं। इन्ही थालियों में रामलला को लड्डू परोसा जाएगा। इससे जुड़े रतनलाल अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि इन लड्डुओं को विशेष तौर पर तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शुद्धता और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इन लड्डुओं को दक्ष कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री गोस्वामी तुलसीदास योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय मणिराम दास छावनी में इन्हें तैयार किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अभी अनौपचारिक रूप से ट्रस्ट को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राम लला को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इसी लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा
यह भी पढ़ें : ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई से तंग फांसी के फंदे पर झूली पॉलिटेक्निक की छात्रा
रतलाम से आया 5 किलो के शुद्ध चाँदी का दीपदान
लेजर कट मेटल लाइट स्कल्पचर्स बढ़ाएंगे रामनगरी का सौंदर्य
एक ओर अयोध्या नगर निगम रामनगरी के त्रेतायुगीन वैभव को लौटाने के लिए स्वच्छता पर जोर दे रहा है। वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण पर भी सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इस के तहत एडीए की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर बेसिक 4डी इल्यूमिनेटेड लेजर कट मेटल लाइट स्कल्पचर्स (हाइबीकोजो) और 6 फुट ऊंचे तथा 6 फुट चौड़े 3डी के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
बता दे कि इन आर्टिफैक्ट्स के इंस्टॉलेशन से अयोध्या की सड़कों को खुली गैलरी के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इससे अयोध्या मॉडल शहर के रूप में विकसित होगी जो आधुनिक जीवन की गतिशीलता को अपनाते हुए अपनी विरासत को संरक्षित करने की ओर लक्षित प्रयास कर रही है। ये स्कल्पचर्स दिन में ठोस आकार वाली मूर्तियों के तौर पर दिखेंगे मगर रात में इनमें से निकलने वाली रोशनी देखने वालों को अलग ही अहसास कराएगी। इसी के साथ शहर के प्रमुख स्थानों को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई से तंग फांसी के फंदे पर झूली पॉलिटेक्निक की छात्रा
नए बस स्टैंड के पास बनने वाली टेंट सिटी को मिली 10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
- इस टेंट सिटी में प्रतिदिन पांच सौ लोगो को ठहरने की होगी सुविधा
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत राम कथा की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे 14 जनवरी से 24 मार्च तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश-विदेश के लगभग पांच हजार कलाकार शामिल होंगे। इनके ठहरने के लिए संस्कृति विभाग दस करोड़ रुपये से नया बस स्टैंड के पास बन टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। टेंट सिटी में रोज लगभग पांच सौ लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। यहां कलाकारों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विभाग ने इसके लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
रतलाम से आए भव्य दीपदान का देखें वीडियो 👇
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश भर के मंदिर, धार्मिक व आध्यात्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन, रामकथा प्रवचन और रामायण व सुंदरकांड का पाठ होगा। राम कलश यात्रा भी निकाली जाएंगी। वहीं, अयोध्या में 14 जनवरी से 24 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें नेपाल, कंबोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड व इंडोनेशिया के भी कलाकार आ रहे हैं। देश-विदेश के कलाकारों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने व उनके रुकने आदि की व्यवस्था संस्कृति विभाग की ओर से की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आपसी संघर्ष में घायल तेंदुए के शावक की इलाज के दौरान मौत