UPKeBol : हापुड़। पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखों के एक गोदाम पर गुरुवार को छापा मारा। पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पटाखों की कीमत पांच लाख रूपये से अधिक है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्यवाही से अन्य पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप का माहौल है।
यह भी पढ़ें : सवा साल बाद मालिक के चंगुल से मुक्त हुआ दाऊद घर लौटा, परिजनों ने जताई खुशी
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पड़ियो वाली गली घास मंडी मोहल्ले में पटाखों का अवैध गोदाम स्थापित है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मार कार्रवाई की तो वहां का दृश्य देखकर पुलिस दंग रह गई। आबादी के बीच गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे देख सभी के होश उड़ गए। वहां पर नियम और मानकों को दरकिनार कर अतिशबाजी रखी हुई थी।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कीमत करीब पांच लाख रुपए का पटाखा अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पटाखे की सप्लाई दीपावली पर होनी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पटाखे कहां से खरीदे गए थे और कहां सप्लाई होने थे।
आबादी में गोदाम अवैध, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रिहायशी इलाके में स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से पटाखे रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया। मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि कुछ और स्थान की भी शिकायतें हैं वहां पर भी जांच कर कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें : सवा साल बाद मालिक के चंगुल से मुक्त हुआ दाऊद घर लौटा, परिजनों ने जताई खुशी