UPKeBol : अयोध्या। जनवरी 2024 में होने जा रहे रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या आ सकते है। कांग्रेस पार्टी अब राहुल के सहारे यूपी में खुद को मजबूत करने पर मंथन कर रही है। इस योजना के तहत वे अयोध्या और वाराणसी के मंदिरों में दर्शन-पूजन संतों से मिलेंगे। इसके अलावा राहुल गाँधी की यात्रा में गोरखपुर, बस्ती, बहराइच और सीतापुर आदि जिले शामिल करने को लेकर बैठक कर मंथन करते हुए तैयारी की गई है।
यह भी पढ़े : संत कबीर नगर: जहां बहती है साखी-सबद-रमैनी की त्रिवेणी तो एक ओर होता है हर-हर बम-बम
आपको बता दे कि करीब 10 दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक और राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन अयोध्या आए थे। उन्होंने हनुमानगढ़ी के संतों और रामलला के प्रधान पुजारी सहित से जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण से अलग-अलग मुलाकात की।
रामलला का आशिर्वाद के साथ सन्तो से राहुल गाँधी करेंगे मुलाकात, राहुल के प्रतिनिधि ने की सन्तो से मुलाकात, संतों ने किया आमंत्रित
इस दौरान संतों ने उन्हें रामलला का दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि महाजन राहुल की इस यात्रा को पहले से तय कर संतों की टोह लेने आए हुए थे। इसके बाद अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी अयोध्या आएंगे।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा कि राहुल गांधी रामलला का दर्शन कर उनके प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से उनके आश्रम पर आशीर्वाद लेंगे। वे हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर गढ़ी के संतों-महंतों का आशीर्वाद लेगे। भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक विजय महाजन ने अपनी यात्रा के दौरान पानी संस्थान में करीब 3 घंटे बैठक की।
इसी तरह उन्होंने वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर आदि जिलों में भी गोपनीय बैठक की है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि राहुल गाँधी यूपी को मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या और वाराणसी में दर्शन-पूजन सहित इन जिलों की यात्रा करके यूपी कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार करने वाले हैं।
यह भी पढ़े : संत कबीर नगर: जहां बहती है साखी-सबद-रमैनी की त्रिवेणी तो एक ओर होता है हर-हर बम-बम