- कतर्नियाघाट जंगल में लगी आग से कीमती वन संपदा जलकर राख
- जंगल में प्रति दिन आग लगने की घटनाएं आ रही है सामने
Precious forest wealth burnt to ashes due to fire in Katarniaghat forest… watch video : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बतादें की अप्रैल महीने में ही गर्मी ने भीषण रूप लेना शुरू कर दिया है तेज धूप के कारण जंगल में लगे पेड़ों के पत्ते व झाड़ियां सूखे हुए हैं। ऐसे में आएदिन जंगल में अज्ञात कारणों से आग की घटनाएं सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : पति ने गंड़ासे से पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से झूलकर की आत्महत्या
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में गुरुवार को निशानगाड़ा-मुर्तिहा के बीच धर्मापुर रेंज के जंगल में रेलवे ट्रैक के किनारे भीषण आग लग गई। पटरियों के किनारे आग ने भीषण रूप ले लिया। इस बीच पटरियों से गुजर रही ट्रेनों में हादसा होने का खतरा भी मंडराता रहा।
देखें जलता हुआ जंगल 👇
आपको बता दें कि पूरा दिन जंगल जगह-जगह सुलगता रहा लेकिन आग को काबू करने के लिए कोई भी वनकर्मी आसपास नही दिखा। जबकि आग की घटना में जंगल के कई हरे भरे पेड़ों व कीमती वन संपदा का नुकसान हुआ है। यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है इस समय गर्मी बढ़ने के साथ आए दिन जंगल में आग लगने की घटनाएं घटित हो रही है।
जंगल में न फेंके बीड़ी सिगरेट
जंगल के अंदर जाने वाले लोगों को वन विभाग ने काफी पहले ही अलर्ट किया हुआ है। वन विभाग की ओर से पहले ही कहा गया है कि जंगल के अंदर ना तो माचिस जलाएं और न ही बीड़ी सिगरेट जलती हुई फेके क्योंकि आग लगने की अधिकांश घटनाएं इसी लापरवाही के चलते होती है।
यह भी पढ़ें : पति ने गंड़ासे से पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से झूलकर की आत्महत्या