- लेपर्ड्स डेन होम स्टे पर आयोजित रोज़ा इफ्तार में मांगी अमन व शांति की दुआएं
Prayers for peace and blessings were sought in the Roza Iftar organized at Leopard’s Den Home Stay : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के रमपुरवा-मटेही के कोहली गांव में स्थित लेपर्ड्स डेन होम स्टे पर माहे रमज़ान के 27वें रोजे के मौके पर सामूहिक रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी ने देश में अमन व शांति की दुआ मांगी।
यह भी पढ़ें : घाघरा नदी में चार बच्चो समेत पांच डूबे, मचा कोहराम
आपको बताते चलें कि रविवार को पूर्व वनाधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव के निशानगाड़ा रेंज में बने रेस्टहाउस लेपर्ड्स डेन होम स्टे पर हर साल की तरह इस साल भी 27वें रोज़े के दिन इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कतर्नियाघाट-सुजौली वन क्षेत्र के तमाम गांवों से रोजादारों ने शिरकत की।
रोज़ादारों ने धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ सूर्यास्त होने पर मगरिब की अजान पर लोगों ने इफ्तार शुरू किया जिसके बाद होम स्टे प्रांगण में ही लोगों ने नमाज़ अदा की। लोगों ने आपसी भाईचारे व देश के लिए चैन अमन के साथ खैर व बरकत की दुआएं मांगी।
आयोजक पूर्व डीएफओ आनंद कुमार ने बिछिया, कैलाशपुरी, चफरिया, सुजौली व कोहली के पांच मस्जिद इमाम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डीएफओ ने लोगों को रमज़ान व आगामी ईद त्यौहार की मुबारकबाद देते हुए उनहे शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें : घाघरा नदी में चार बच्चो समेत पांच डूबे, मचा कोहराम