UPKeBol : लखनऊ। बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर-इमामगंज तटबंध पर खैरीघाट थाने की पुलिस द्वारा एक पुजारी को बर्बरता पूर्वक पीटने का VDO सामने आया है। खैरीघाट थाने की पुलिस की बर्बरता का यह वीडियो शनिवार शाम का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस के अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं। वही पुजारी की पिटाई से क्षेत्र के लोग पुलिस की कार्यशैली के प्रति गुस्सा हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की संकल्पना के लिए सर्वेक्षणों और आंकड़ों का योगदान जरूरी
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर-इमामगंज क्षेत्र में बेलहा- बहरौली तटबंध पर स्थित देवी मंदिर के पुजारी को खैरीघाट थाने की पुलिस ने शनिवार शाम को सड़क किनारे अकारण बर्बरता पूर्वक लाठियों से पीट दिया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हेलमेट लगाए हुए एक पुलिसकर्मी लाठियों से पुजारी को पीट रहा है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी जबरन पुजारी को मोटरसाइकिल पर बैठाने का पूरा प्रयास करता दिख रहा है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर-इमामगंज तटबंध पर देवी मंदिर के पुजारी को पीटते हुए पुलिस की बर्बरता आई सामने
पास खड़े किसी शख्स ने पुजारी की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 43 सेकेण्ड का वायरल वीडियो शनिवार देर शाम का बताया जा रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस की इस करतूत की क्षेत्र में निंदा हो रही है। वहीं पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों में गुस्से का माहौल बना हुआ है। लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आ रहे है।
देखें पुलिस द्वारा पुजारी की पिटाई का वीडियो
वही इस मामले में खैरी घाट पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है। अगर मित्र पुलिस की यही हरकत रही तो न सिर्फ पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास उठेगा बल्कि पुलिस की कार्यशैली तो जवाब देह होगी ही पुलिस कर्मियों को क्षेत्र के लोगों के कोप भाजन का भी शिकार बनना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की संकल्पना के लिए सर्वेक्षणों और आंकड़ों का योगदान जरूरी