UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। घर की पुताई के लिए तालाब में मिट्टी निकालने गई चचेरी बहनों की तालाब में शनिवार दोपहर बाद डूब कर मौत हो गई। डूब रही छोटी बहन को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन भी डूबी। ग्रामीणों ने दोनों बहनों का शव तालाब से निकाल लिया है। चचेरी बहनों के डूबने से घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालिकाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजस्व विभाग को भी घटना की सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें : पैरा एशियन गेम में रोइंग टीम को मिला सिल्वर, कोच के गांव में जश्न, पीएम ने दी बधाई
आपको बता दें कि बरसात खत्म होने के बाद ग्रामीण अंचलों में कच्चे घरों की मरम्मत का कार्य शुरू होता है। उसी के तहत शनिवार को रिसिया थाना अंतर्गत बहबुलिया महादा गांव में सुफियान के परिवार के लोग घर की साफ सफाई और मरम्मत का कार्य कर रहे थे। कच्चे घर की पुताई के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब से मिट्टी निकाल कर लाने की जिम्मेदारी सुफियान की 10 वर्षीय पुत्री रजिया चचेरी बहन 11 वर्षीय रेशमी को सौंपी गई।
दोनों बहने तसला लेकर दोपहर बाद मिट्टी निकालने तालाब पर पहुंची। तालाब में पानी अधिक है। मिट्टी निकालते समय रजिया पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। रजिया को डूबते देखकर चचेरी बड़ी बहन मौसमी ने हाथ बढ़ाकर रजिया को पकड़ने की कोशिश की लेकिन मौसमी का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी गहरे पानी में चली गयी। दोनों बालिकाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक दोनों बालिकाएं डूब गई।
बालिकाओं के डूबने की सूचना पाकर परिवार के लोग रोते विलखते मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह तालाब के अंदर डूबी दोनों बालिकाओं के शव को बाहर निकलवाया।
बच्चियों की लाश देखकर परिवार की महिलाएं पछाड़े खा-खा कर रोने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजस्व विभाग को मामले की सूचना देते हुए बालिकाओं के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उधर इस मामले में उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा ने बताया कि बालिकाओं की मौत की सूचना मिली है राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल का मुआयना करने और लोगों का बयान दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के आधार पर मुआवजे के मामले में कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पैरा एशियन गेम में रोइंग टीम को मिला सिल्वर, कोच के गांव में जश्न, पीएम ने दी बधाई