- महाशिवरात्रि की ड्यूटी छोड़ कमरे पर नशे की हालत में मिले चौकी प्रभारी निलंबित, नशे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल… देखें Video
Outpost in-charge found drunk in room after leaving duty on Mahashivratri, suspended, video of drunkenness goes viral on social media : सहारनपुर। यूपी में पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा की ड्यूटी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर परिसर में लगी थी लेकिन वह ड्यूटी छोड़कर शराब के नशे में अपने कमरे पर टल्ली मिला। सीओ ने दरोगा को कमरे पर नशे की हालत में पकड़ कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी, एसएसपी ने दरोगा को निलंबित करते हुए जांच एएसपी को सौंपी है। नशे में दरोगा को जब मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने भागने की भी कोशिश की, इस दौरान वह गिरकर चोटहिल हो गया।
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर से बोली महिला कांस्टेबल कृष्णानगर एसएचओ कर रहे उत्पीड़न
दरोगा द्वारा शराब के नशे के लिए ड्यूटी छोड़ने का सनसनी खेज मामला सहारनपुर जिले से सामने आ रहा है। दरोगा का सोशल मीडिया पर नशे में वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी ने बताया कि चौकी प्रभारी बहलोलपुर उमाशंकर की ड्यूटी महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान बरसी महादेव मंदिर पर लगी थी। महादेव मंदिर पर ड्यूटी चेक करने के लिए रात में सीओ गंगोह व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी बहलोलपुर उमाशंकर ड्यूटी से गायब मिले। साथी पुलिस कर्मियों ने बताया कि वह कमरे पर ही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह और प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ कमरे पर फिर पहुंचे उस समय भी चौकी प्रभारी बहलोलपुर उमाशंकर सोते मिले, किसी तरह पुलिस कर्मियों ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया तो चौकी प्रभारी उमाशंकर काफी नशे में दिखे, वीडियो में आप देख सकते हैं कि चौकी प्रभारी खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं न ही ठीक से बोल पा रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ने इस मामले में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी, इसके साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा दरोगा से पूछताछ करते हुए कमरे में नशे की हालत में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एसएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक और सीओ की रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर चौकी प्रभारी बहलोलपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच एएसपी को सौंप गई है।
यहाँ देखें वायरल Video 👇
एसएसपी ने बताया कि कमरे पर नशे में पाए गए चौकी प्रभारी को मेडिकल कराने के लिए ज़ब ले जाया जा रहा था तो चौकी प्रभारी हाथ छुड़ाकर भागने लगे ओर गिर कर घायल हों गये। एसएसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर से बोली महिला कांस्टेबल कृष्णानगर एसएचओ कर रहे उत्पीड़न