- आम चुनाव के परिणाम से पाकिस्तान में हाहाकार, जानिए किसकी बनेगी सरकार
Pakistan Election Results 2024 Updates : पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनाव के आए अप्रत्याशित परिणाम से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है, सभी दल सरकार बनाने का दावा पेश करते नजर आ रहे हैं। अब तक सार्वजनिक हुए चुनाव परिणाम में इमरान खान समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सर्वाधिक संख्या में जीते हैं वहीं नंबर दो पर नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन और नंबर तीन पर आसिफ बिलावल की पार्टी पीपीपी है। सर्वाधिक जीते प्रत्याशियों की संख्या होने के चलते इमरान खान सरकार बनाने का दावा पेश करते नजर आ रहे हैं तो वहीं नवाज़ शरीफ़ और बिलावल भुट्टो ने भी हाथ मिलाते हुए साझा सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। सरकार बनाने की उठा पटक के बीच पाकिस्तान चुनाव आयोग पर धांधली के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं, चुनाव में पाकिस्तानी सेना की भी गतिविधियां भी संदिग्ध मानी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट में अब नींबू की महक से भागेंगे जंगली हाथी
पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से जो परिणाम सार्वजनिक किए गए हैं उनमे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अब तक 100 सीट पर जीत हासिल की है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज) 70 और आसिफ बिलावल की पार्टी पीपीपी 53 सीटों पर सिमट गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि नेशनल असेंबली में चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की संख्या उनके पास अधिक होने के चलते वह सरकार बनाएंगे वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और आसिफ बिलावल ने भी हाथ मिलाते हुए साझा सरकार बनाने के लिए बातचीत शुरू कर दी है।
सरकार बनाने को नवाज़ शरीफ़ और आसिफ बिलावल को चाहिए और 10 मेंबर
पाकिस्तानी सेना खेल रही है खेल
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के चुनाव को पाकिस्तान के लोग ही धांधली पूर्ण बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चुनाव आयोग ने धांधली बरतने के चलते ही चुनाव परिणामों को सार्वजनिक करने में देरी की। पाकिस्तान सेना का भी इसके पीछे हाथ माना जा रहा है।
22 सीटों पर खेल खेल सकती है पाकिस्तान सेना
पाकिस्तान में सरकार बनाने और बिगाड़ने में पाकिस्तान सेना का खेल जग जाहिर है। अब तक 243 सीटों के परिणाम घोषित किए गए हैं। अभी 22 सीटों के परिणाम आने शेष है। हाल ही में पाकिस्तान सेना और इमरान खान के बीच काफी खटास पैदा हुई थी दूरियां बढ़ी थी। ऐसे में आसिफ बिलावल और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान सेना की पहली पसंद हो सकती है। इन दोनों पार्टियों को बहुमत के लिए 10 सीटों की दरकार है ऐसे में 22 सीटों के परिणाम में से अगर 5-5 सीट भी पीएमएलएन और पीपीपी को मिल गई या निर्दलीय नवाज़ शरीफ़ और बिलावल के खेमे में आ गए तो इमरान खान को विपक्ष में बैठना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट में अब नींबू की महक से भागेंगे जंगली हाथी