- मैलानी नानपारा रेल प्रखंड पर एक जोड़ी ट्रेन का संचालन आज से शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर
- बाढ़ के पानी से रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रखंड पर ठप्प था आवागमन
उवेश रहमान
बहराइच। मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर एक जोड़ी ट्रेन का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है। फिलहाल एक जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया गया है, सफलतापूर्वक संचालन के बाद आगामी दिनों में ट्रेनों के बढ़ाने की संभावना जताई जा रही।
यह भी पढ़ें : बहराइच से जुड़े हैं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबासिद्दीकी की हत्या के तार
आपको बताते चलें कि बीते दिनों मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर बाढ़ के पानी के आ जाने से रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कारण प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप्प हो गया था। पूर्वोत्तर रेलवे के मैलानी नानपारा मीटर गेज के रेल प्रखण्ड पर बीते दिनों भीरा पलिया अतरिया रेलवे क्रासिंग के निकट बाढ़ का पानी से कटे रेलवे ट्रैक को अब दुरुस्त कर लिया गया है।
रेल ट्रैक दुरुस्त होने के बाद 2 दिन पूर्व इंजन दौड़ाकर रेलवे ट्रैक का जायजा लिया गया था। सफलतापूर्वक ट्रायल होने के बाद आज 13 अक्टूबर से ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो गया है। ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है।
हालांकि आज सिर्फ मैलानी से नानपारा की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 05362 का ही संचालन हो सका है लेकिन रेलवे सूत्र के अनुसार कल 14 अक्टूबर से पूर्व की भांति ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा।