- बहराइच में बिना पंजीकरण के संचालित होते मिला एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी सेंटर, सीज करने की दी चेतावनी
- डिप्टीसीएमओ ने नोटिस जारी कर संचालकों से माँगा जवाब
बहराइच। स्वास्थ्य हजार नियामत है लेकिन यूपी के बहराइच जिले में लोगों के स्वास्थ्य से जमकर खिलवाड़ हो रहा है। हालत यह है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह बिना पंजीकरण के अस्पताल और जांच केंद्र बेधड़क संचालित हो रहे है। ऐसा ही एक मामला अब जिले के रामपुर धोबियाहार क्षेत्र में सामने आया है यहां एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी बिना पंजीकरण के संचालित होते मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की जाँच में इसका खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल और पैथालॉजी सेंटरों के संचालको को नोटिस जारी करके अस्पताल और पैथालॉजी को सीज करने की चेतावनी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की नोटिस के बाद अन्य अस्पताल और पैथोलॉजी संचालको में भी हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बताते चलें कि जिले के रामपुर धोबियाहार क्षेत्र में बिना पंजीकरण के अवैध तरीके से अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटरों के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। लगातार हो रही कंप्लेंड के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले में जाँच के निर्देश दिए थे।
सीएमओ के निर्देश पर उप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ अनुराग वर्मा ने टीम के साथ गुरुवार को रामपुर धोबियाहार बाजार पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा की गयी शिकायत की जांच की। डिप्टी सीएमओ की जाँच के दौरान रामपुर धोबियाहार क्षेत्र में एक अस्पताल और दो पैथोलॉजी बिना पंजीकरण के संचालित होते मिला। जिस पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोटिस जारी किया है।
डिप्टीसीएमओ डॉक्टर अनुराग ने बताया कि बिना पंजीकरण के जांच केंद्र और अस्पताल का संचालन गलत है। ऐसे में नोटिस जारी कर एक सप्ताह में संचालको से जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जवाब न मिलने पर पैथालॉजी और अस्पताल सीज कर दिया जाएगा।