- विश्व हाथी दिवस पर रेन्जर ने गजमित्रोँ के साथ मिलकर जयमाला व चम्पाकली को खिलाया फल
- कतर्नियाघाट के घड़ियाल सेंटर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, 30 गजमित्रों एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने लिया हिस्सा
उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। विश्व हाथी दिवस पर कतर्नियाघाट के घड़ियाल सेंटर पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व न्यूज़ संस्था की ओर से फल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार ने लगभग 30 गजमित्रों व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के साथ मिलकर जयमाला व चम्पाकली को सेब,केला व गुड़ खिलाया। इस दौरान महावत मोहर्रम अली व विनोद ने जयमाला व चम्पाकली को सजाया था।
यह भी पढ़ें : बहराइच के एक गांव में छुप-छुप कर मिल रहे थे युवक और युवती, ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधा…. देखें वायरल Video
कार्यक्रम के बाद गजमित्रों ने रेन्जर रामकुमार के समक्ष अपनी कुछ समस्याएं रखी जैसे सभी गजमित्रों को टार्च उपलब्ध कराया जाए, गजमित्रोँ की टीम को बरसात के दिनों के लिए रैनकोट व वन्य जीवों व सरीसृप से बचने के लिए जूते उपलब्ध कराने को कहा।
रेन्जर ने सभी गजमित्रों को आश्वासन देते हुए कहा की मैं उच्च अधिकारियों व एनजीओ से बात कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करूंगा। इस दौरान वन और वन्य जीव संरक्षण के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल कुमार,रामनरायन, न्यूज़ के कम्युनिटी वर्कर,फील्ड असिस्टेंट राजा हसन, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के फील्ड सहायक मंसूर अली, वन दरोगा मयंक पांडे, वन दारोगा राधेश्याम, जयनारायन, दीपक कुमार, इंद्रजीत, परदेशी, राहुल कुमार, सुरेश कुमार, रोशन मौर्य, रमेश आर्य, नंदलाल आदि गजमित्र उपस्थित रहे।