- लखनऊ और दिल्ली की तर्ज पर अब बहराइच में भी तीसरी नजर करेगी निगरानी, कटेगा चालान
- बहराइच शहर के 23 चौराहे पर लगेंगे हाईटेक खुफिया कैमरे
- ट्रैफिक के साथ प्रशासनिक व्यवस्था संभालने में भी कैमरे से मिलेगी मदद, पकड़े जा सकेंगे अपराधी
हरीश रस्तोगी : बहराइच। लखनऊ और दिल्ली की तर्ज पर अब बहराइच में भी तीसरी नजर शहर की ट्रैफिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस लाइन में ट्रैफिक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में शहर के 23 चौराहे पर लगाए जा रहे हाईटेक खुफिया कैमरों के द्वारा के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में मनमानी करने वाले वाहनों का न सिर्फ ऑनलाइन चालान होगा बल्कि इन हाईटेक खुफिया कैमरों से ट्रैफिक के साथ प्रशासनिक व्यवस्था संभालने में भी मदद मिलेगी। इस नई व्यवस्था से अपराधियों पर तो नजर रहेगी ही चौराहे वह आसपास घटित होने वाली घटनाओं पर तत्काल बिना सूचना के मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच सकेगा।
यह भी पढ़ें : यूपी में 140 पर सिमट रही भाजपा, काशी को क्योटो बनाने वाले हार रहे चुनाव : अखिलेश यादव

आपको बताते चलें कि यूपी का बहराइच जिला पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है, इसके चलते जिला काफी संवेदनशील है। पूर्व में जिले की सीमा से कई बार आतंकी भी पकड़े गए हैं। जिला मुख्यालय पर बहराइच शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 23 चौराहे स्थापित है। इन चौराहा पर पुलिस भी तैनात रहती है। शहर के कुछ चौराहा पर पूर्व में कैमरे लगाए गए थे लेकिन, अब शहर के सभी 23 चौराहों को हाईटेक कैमरों से सुसज्जित करने की कवायद तेज हो गई है।
शहर के सभी 23 चौराहों पर अब लखनऊ और दिल्ली की तर्ज पर कंट्रोल रूम से हाईटेक कैमरों के द्वारा नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन बहराइच में स्थित ट्रैफिक कार्यालय बनाया गया है। कंट्रोल रूम से ही सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले भी कार्यवाई की जद में आएँगे।
ट्रैफिक व्यवस्था और अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की पहल पर शुरू हुई इस नई व्यवस्था से बहराइच शहर के लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है। ट्रैफिक कार्यालय में कैमरा से निगरानी के लिए दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
ट्रैफिक प्रभारी आनेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि छोटी-मोटी घटनाएं या ट्रैफिक उल्लंघन को यहीं से देख कर चालान भी किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कैमरा मॉनिटरिंग के लिए अहिवरन सिंह कार्यालयप्रभारी, एवीएन हेड कांस्टेबल रवींद्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार, प्रियंका वर्मा,आरती, निर्मला, राजकुमारी की ड्यूटी लगायी गयी है। कंट्रोल रूम 24 घंटे निगरानी करेगा। ट्रैफिक प्रभारी आनेन्द्र यादव ने बताया कि व्यवस्था के तहत किसी चौराहे पर अगर कोई घटना घटती है तो तुरंत चौराहे पर ड्यूटी के दौरान अतिरक्त बल भी पहुंच जाएगा। इससे अपराध को रोकने में भी बल मिलेगा।
चुनाव आचार संहिता के चलते नहीं हो सका शुभारंभ, तैयारी है पूरी

गौरतलब हो कि बहराइच शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है, चुनाव आचार संहिता के चलते योजना का शुभारंभ नहीं हो सका है। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बहराइच शहर पर तीसरी नजर की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होगी। हालांकि लगातार ट्रायल चल रहा है।
यह भी पढ़ें : यूपी में 140 पर सिमट रही भाजपा, काशी को क्योटो बनाने वाले हार रहे चुनाव : अखिलेश यादव