- बहराइच में अब वनटांगिया महबूब नगर के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान… देखें Video
- 144 लोगों का दावा स्वीकृत होने के बाद भी नही मिला अधिकार पत्र, डीएम एसडीएम व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
Now the villagers of Vantangia Mehboob Nagar in Bahraich have announced boycott of Lok Sabha elections : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जनपद के तहसील मिहीपुरवा में चुनाव बहिष्कार का मामला बढ़ता जा रहा है, एक ओर जहां न्याय पंचायत आम्बा में 25 हजार की आबादी ने नेटवर्क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है वहीं दूसरी ओर अब ग्राम पंचायत हसुलिया के वन टांगिया गांव महबूब नगर के ग्रामीणों ने विकास से जुड़े कई मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, 20 मिनट तक संघर्ष कर बचाई बेटी की जान
यहाँ देखें Video 👇
ग्रामीणों ने स्वच्छ पेयजल, परिवार रजिस्टर की नकल व पात्रता सूची में नाम दर्ज होने वाले 144 लोगों को अधिकार पत्र दिए जाने की मांग की है। गांव के सौ से अधिक ग्रामीणों ने अपनी मांगों को जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र रजिस्ट्री किया है जिसमें उन्होंने मांग पूरा न होने पर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट न डालने की बात कही है।