UPKeBol : UP Police: लखनऊ। यूपी में अब पुलिस की नौकरी काफी कठिन हो गई है। पुलिस विभाग में 50 साल की आयु पूरी करने वाले पुलिस कर्मियों को अब 50 साल बाद आगे की नौकरी ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मिलेगी। जांच में अगर 50 साल की उम्र में तैनाती से नौकरी के दौरान ट्रैक रिकॉर्ड गड़बड़ मिला तो 50 साल पूरा होते ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। इस मामले में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश पुलिस और पीएसी के सभी विभागों में भेज दिया गया है। पुलिस की नौकरी में 50 साल की उम्र पूरी कर रहे पुलिस कर्मियों का ट्रैक रिकॉर्ड जांचने और अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में निजी अस्पताल संचालक पर फायरिंग, गंभीर रूप से जख्मी
प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब नया प्रयोग शुरू किया है। जिसके तहत प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए 50 साल की उम्र पूरी कर रहे या कर चुके पुलिस कर्मियों को ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर आगे की नौकरी करने दी जाएगी। जांच में अगर ट्रैक रिकॉर्ड गड़बड़ मिला तो ऐसे पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया गया है। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से पुलिस और पीएसी के सभी विभागों में भेजे गए आदेश में कहा गया है कि थाने चौकी और जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों का ट्रैक रिकॉर्ड चेक करें।
एडीजी स्थापना श्री सिंघल ने 20 नवंबर तक पीएससी में तैनात पुलिसकर्मियों और सिविल पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की ट्रैक रिकॉर्ड फाइल 30 नवंबर तक भेजने के निर्देश आईजी रेंज/एडीजी जोन के साथ सभी 7 पुलिस कमिश्नर और महकमे के अन्य सभी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्णय और एडीजी स्थापना के इस आदेश के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
अनिवार्य सेवानिवृत्ति के दायरे में आएंगे यह पुलिसकर्मी
एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस और पीएसी में तैनात जो पुलिसकर्मी 31 मार्च 2023 को 50 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं सभी का ट्रैक रिकॉर्ड चेक किया जाएगा। इसके बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एडीजी स्थापना ने हर हाल में 20 नवंबर तक जोन स्तर पर सूचना को एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं
जानिए ट्रैक रिकॉर्ड में क्या-क्या होगा चेक कैसे होंगे रिटायर ?
31 मार्च 2023 को 50 वर्ष पूर्ण कर चुके जिन पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की जाएगी उनका मानक उनके नौकरी की तैनाती के दौरान से अब तक के कार्य व्यवहार के आधार पर तय किया जाएगा। एडीजी स्थापना के पत्र के तहत पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड बैड वर्क एंड कंडक्ट, भ्रष्ट पाया जाता है तो उस पर सेवानिवृत्ति की गाज गिरेगी।
इसके अलावा एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। एसीआर में पुलिस कर्मियों के कार्यक्षमता, योग्यता, काम का मूल्यांकन, चरित्र और व्यवहार को देखा जाएगा फिर अधिकारी सेवानिवृत्ति का निर्णय लेंगे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में निजी अस्पताल संचालक पर फायरिंग, गंभीर रूप से जख्मी