- बहराइच की खबरें : समीक्षा अधिकारियों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को डीएम मोनिका रानी ने दिए टिप्स
News from Bahraich: DM Monica Rani gave tips to the center administrators to conduct the examination of review officers safely : बहराइच। जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा आयोजन से संबंधित टिप्स सुझाए परीक्षा तैयारी का भी जाएजा लिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच की ख़बरें : आसान्न लोकसभा चुनाव की तैयारी को चुनौती के रूप में लेकर कार्य करें अधिकारी : मोनिका रानी
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परीक्षा के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हम सब की यही जिम्मेदारी है कि आयोग की मंशानुरूप शुचिता पूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, प्रसाधन एवं प्रकाश के लिए समुचित प्रबन्ध किये जाएं। यदि किसी केन्द्र पर प्रकाश का समुचित प्रबन्ध नहीं है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाय।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक रवीन्द्र भारती व सहायक पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार पंकज ने सभी 15 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों को सुझाव दिया गया कि प्रश्न पत्रों के बण्डल खोलने तथा परीक्षा के उपरान्त उन्हें सील्ड करने की कार्यवाही पूरी सावधानी के साथ की जाय। प्रश्न पत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करने के कार्य की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाय। बैठक के दौरान आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षकों द्वारा मौजूद लोगों को आयोग की ओर से जारी मार्गदर्शिका प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
बैठक का संचालन नामित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, महसी के राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, पयागपुर दिनेश कुमार व नानपारा अजीत परेस, सिओ सिटी राजीव सिसौदिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, प्राचार्य केडीसी विनय सक्सेना सहित केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
पयागपुर में आयोजित रोज़गार मेले में 170 बेरोज़गारों को मिला नियुक्ति पत्र
विकास खण्ड पयागपुर मे गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोज़गार मेले 11 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी 261 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 170 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।
ब्लाक सभागार पयागपुर में आयोजित रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय ने निजी क्षेत्र में रोज़गार की असीमित संभावनाओं को देखते हुए रोजगार अभ्यर्थियों का आहवान किया कि रोजगार मेले जैसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए आउटसोर्सिंग रिक्तियों के लिए अधिक से अधिक आवेदन की सलाह देते हुए मौजूद अभ्यर्थियों का आहवान किया कि दूसरे सहपाठियों व ईष्ट मित्रों को भी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें।
ताकि उन्हें भी उनके द्वारा रजिस्टर्ड की गई ई-मेल पर उनकी योग्यता के अनुसार वैकेन्सी के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहे। रोज़गार मेले में आये हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने में यंग प्रोफेशनल शादमा जबीं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मेला प्रभारी रामतेज, भानु प्रताप, पीयूष तिवारी, एम.बी. उत्तम, प्रवीण कुमार, एम.आई.एस. प्रबन्धक रवि शंकर पाठक, मोहम्मद अजमल, उपेंद्र कुमार ब अन्य कार्मिक, अभ्यर्थी व आमजन मौजूद रहे। रोज़गार मेले के अन्त में जिला सेवायोजन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
बहराइच में पेयजल निर्माण इकाईयों की होगी जांच
बहराइच। सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बहराइच विनोद कुमार शर्मा ने जिले के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त पेयजल निर्माण, वितरण एवं विक्रय इकाईयों की सुक्ष्मता से सघन जांच कर, बिना लाइसेंस एवं पंजीकरण तथा अधोमानक पेयजल की आपूर्ति करने वाली इकाईयों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद बहराइच में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बहराइच, श्री विराट शिरोमणि ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित योग्यताओं के अनुसार जनपद में चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल हेतु 01 पद एवं असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल हेतु 02 पद सहित कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
- निर्धारित पात्रता वाले अभ्यर्थी 15 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं आवेदन
आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए 15 फरवरी 2024 की शाम 05 बजे तक अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच कार्यालय में प्राप्त करा दें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय, बहराइच की वेबसाइट से प्राप्त बहराइच डाट डीकोर्ट डाट जीओवी डाट इन, बहराइच डाट डीकोर्ट डाट जीओवी डाट इन/हाय कर सकते हैं।