आयुष पाण्डेय : UPKeBol : लखीमपुरखीरी। जिले के विभिन्न विकासखंडों में जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर खीरी की सहभागिता से आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लोगों के घर-घर पहुंचकर कलश में मिट्टी और अक्षत का संग्रहण किया गया। ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान भारत माता के जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंजते रहे।
यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी के प्रयास से निर्विवादित वरासत में बहराइच यूपी में अव्वल
विकासखंड लखीमपुर में जिलाधिकारी, सीडीओ, पुलिस अधीक्षक एवं विधायक के नेतृत्व मे ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। देशभक्ति गीतों एवं नारों की गूंज रही। भारत माता की जय, वंदे मातरम, मेरी माटी मेरा देश व माटी एंथम के साथ पूरे जोश के साथ सभी जगह सभी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कुम्भी गोला ब्लॉक में बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक संदीप कुमार वर्मा व कीर्ति वर्मा, सहायक विकासखंड अधिकारी अवनीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरे हर्षोल्लास के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में युवा मंडल के सदस्य सहित अन्य स्वयंसेवक व ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बिजुआ एवं फूलबहेड ब्लॉक में विकासखंड अधिकारी एवं स्वयंसेवक नागेंद्र शुक्ला व प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में और बांकेगंज ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी ऋषि कांत अहिरवार एवं युवा स्वयंसेवक आलोक शुक्ला के नेतृत्व में ब्लॉक के अलग-अलग गांव से एकत्रित किए गए मिट्टी व चावल के अक्षत को एकत्रित कर ब्लॉक का एक कलश तैयार हुआ। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई।
यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी के प्रयास से निर्विवादित वरासत में बहराइच यूपी में अव्वल