Marriage of Team India’s fast bowler Mukesh kumar : गोरखपुर। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश कुमार की मंगलवार की रात गोरखपुर में धूमधाम से शादी हुईं। शहनाई की धुन पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश ने दिव्या को अपनी दुल्हन के रूप में अपनाते हुए सात फेरे लिए। सात जन्मों तक एक दूसरे ने साथ निभाने का वायदा किया।बिहार के गोपालगंज से गोरखपुर आए बारतियों का भव्य स्वागत हुआ। सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश के शादी की धूम है। मुकेश को लगातार बधाइयां मिल रहीं है। फैंस काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए बहराइच में क्यों डी-फार्मा के छात्र और उसकी प्रेमिका ने लगा ली फांसी
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मुकेश कुमार मूलतः बिहार के गोपालगंज के निवासी हैं। मुकेश की शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा निवासी दिव्या के साथ तय हुई थी। मंगलवार को वैवाहिक कार्यक्रम का दिन था।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश की बारात बिहार के गोपालगंज से दोपहर बाद 3:00 के आसपास यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हुई। गोरखपुर के गुलरिया में शाम 6:30 बजे के आसपास पहुंची बारात का एक रिसॉर्ट में भव्य स्वागत बधू पक्ष की ओर से किया गया।
रात 8:00 बजे के आसपास द्वार पूजा का कार्यक्रम शुरू हुआ तो आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र जगमग हो गया। मित्रों ने दूल्हा बने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश को भी डांस करवाया। विधि विधान से द्वार पूजा कार्यक्रम निपटने के बाद मंडप में पहुंची बारात की अगवानी भी परंपरागत तरीके से हुई।
मंडप में बने जयमाल के मंच पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश ने दिव्या को जयमाल पहनाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दिव्या ने भी मुकेश के गले में वरमाला डालकर सात जन्मों तक साथ निभाना का वादा किया।
जयमाल मंच पर परंपरा निर्वहन के बाद मुकेश और दिव्या सात फेरे लेकर परिणय सूत्र के बंधन में बंध गए। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सिविल पुलिस भी मुस्तैद रही। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। क्रिकेट के फैंस लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।
शादी के लिए बीसीसीआई ने दी है चार दिन की छुट्टी
बिहार के गोपालगंज निवासी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश कुमार को शादी के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने चार दिन की छुट्टी दी थी। चौथे टी-20 मैच के आयोजन से पहले तेज गेंदबाज (Fast Bowler) मुकेश टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : जानिए बहराइच में क्यों डी-फार्मा के छात्र और उसकी प्रेमिका ने लगा ली फांसी