- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए सीएम योगी ने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना कहा…आपने चचा को गच्चा दे ही दिया… देखें Video
- जवाब में शिवपाल ने सीएम योगी से कहा “तीन साल मैं आपके सम्पर्क में रहा, गच्चा तो आपने भी दिया! सतर्क रहें, आपके जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं वो आपको गच्चा देंगे !”
लखनऊ। यूपी विधानसभा में मंगलवार को कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी से प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओ पर सवाल किया तो उन्होंने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “आपने चचा को गच्चा दे ही दिया, चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.”…
यह भी पढ़ें : बहराइच में एसपी वृंदा शुक्ला के सीयूजी मोबाइल पर सिपाही ने फोन कर कहे अपशब्द, हुआ मेडिकल
उधर सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘चचा को गच्चा’ देने वाले बयान पर चाचा शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। शिवपाल ने कहा, “तीन साल मैं आपके सम्पर्क में रहा, गच्चा तो आपने भी दिया! सतर्क रहें, आपके जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं वो ही आपको गच्चा देंगे !”
इसके बाद सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार थी, तब रसोइयों को 500 रु से कम मिलता था, 372000 रसोइयों के साथ आपने अन्याय किया कि उनके बच्चे नही पढ़ेंगे तो हटा दिया गया। सीएम योगी ने कहा 2022 में हमने उनके मानदेय न्यूनतम 2000 रु किया, आपकी सरकार में 500 रु से कम मिलता था, आज आंगनबाड़ी और रसोइयां अच्छा कार्य कर रही है। कोविड में इन्होंने बेहतरीन कार्य किया, इसीलिए हमने इनके मानदेय को बढ़ाया और साथ ही अतिरिक मानदेय की व्यवस्था की, और साथ मे टैबलेट भी दिए। पंचायत सहायक को 6 हजार फिक्स दे ही रहे है साथ ही अन्य जाति, आय निवास जो भी प्रमाणपत्र का वो देता है उसपर 5 रु अतिरिक्त इंसेंटिव की व्यवस्था भी की है।
यहां देखें “चच्चा को गच्चा” देने वाला Video 👇
12209 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया है। मूल बजट का 1.6 प्रतिशत अनुपूरक बजट पेश हुआ है। ऊर्जा विभाग के लिए 200 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये, यूपी रोजगार मिशन के तहत रोजगार के लिए 49.8 करोड़ रुपये का बजट, ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये, संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश हुआ है।
सदन शुरू होने से पूर्व हुई कैबिनेट की मीटिंग
तमाम कयासों और बयानबाजी के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए। तस्वीरों में दिख रहा है की आपस में हंसी ठहाके भी लग रहे हैं।कैबिनेट की बैठक में सभी एजेंडों को पास किया गया। तल्खी खत्म कर रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आज एक कदम और बढ़ गए।