- गोंडा में मदरसा शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सौंपा ज्ञापन
Madrasa teachers in Gonda submitted memorandum to Cabinet Minister Minority Welfare Department : गोंडा। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ (मास) संगठन के प्रमुख हाजी समीउल्लाह खान शोएब के निर्देश पर गोंडा जनपद के जिलाध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में मदरसा शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को जनपद गोंडा के करनैलगंज डाक बंगले पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं और उनके अंधकारमय भविष्य की चिंता को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा की मदरसा शिक्षकों का मानदेय जल्द जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : यूपी मदरसा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं यूपी बोर्ड से पहले
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त मदरसों में लगभग 21हजार मदरसा शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों को विगत 6 वर्षों मानदेय जारी नहीं हुआ है, इस अवधि में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की स्थिति व हितों का ध्यान रखते हुए 25 प्रतिशत अतिरिक्त राज्यांश के रुप में स्नातक व परास्नातक शिक्षकों को 2 हजार व 3 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा था। परन्तु विगत 8 माह से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को उस अतिरिक्त राज्यांश का भुगतान भी नहीं किया गया है।जिस कारण मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के समक्ष अत्यंत आर्थिक संकट उत्पन्न है तथा जीवन यापन करना कठिन हो गया है।
- मानदेय न भुगतान होने समेत विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत, कैबिनेट मंत्री बोले शीघ्र मिलेगा मानदेय
ज्ञापन में मांग किया गया है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का 8 माह का अतिरिक्त राज्यांश का भुगतान व सम्पूर्ण योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित किया जाए जिससे शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर आफताब अहमद अंसारी, जुबैर अहमद, मौलाना इस्लाम, कौशल किशोर गोस्वामी, कैलाश नाथ, राधे श्याम, अब्दुर्रहमान, आमिर खान, शाहजहाँ व राजू सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : यूपी मदरसा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं यूपी बोर्ड से पहले